जिला विद्यालय निरीक्षक ने परीक्षा केन्द्र का किया निरीक्षण

Modinagar news: महर्षि दयानन्द इंटर कॉलेज गोविन्दपुरी केन्द्र में शुक्रवार को हाईस्कूल अंग्रेजी विषय की परीक्षा का जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश श्रीवास ने ने प्रत्येक कक्ष में जाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्ष निरीक्षकों के आईकार्ड एवं छात्रों के पंजीकरण एवं प्रवेशपत्र की भी जांच की। जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रधानाचार्या कक्ष में संचालित कंट्रोल रूम से सीसीटीवी की व्यवस्था भी देखी।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने केन्द्र पर पायी गयी व्यवस्था के लिए प्रधानाचार्या / केन्द्रव्यस्थापक डॉ अंशु सिंह एवं विद्यालय की सराहना की। साथ ही पंजीकृत छात्र उपस्थित छात्र व अनुपस्थित छात्रों की संख्या का अवलोकन भी किया। इस मौके पर सेक्टर मजिस्ट्रेट छतरपाल सिंह रावत, स्टेटिक मजिस्ट्रेट विकास कुमार शर्मा, वाह्य केन्द्र व्यस्थापक राजीव बडगोली एवं परीक्षा प्रभारी सतीश कुमार एवं राजीव मैत्रेय, दीपक कुमार, आन्तरिक सचल दल प्रभारी रविभूषण गौतम, संगीता सिंह एवं राजबहादुर सिंह, आदित्य गौतम, हरिओम सैनी, मोहम्मद उमेर मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें