जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेन्द्र शर्मा ने ग्रहण किया कार्यभार

ghaziabad news नव नियुक्त जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेन्द्र शर्मा ने कार्यभार ग्रहण किया गया। राजेश श्रीवास के द्वारा बीते दिवस कार्यभार छोड़ दिया गया था। धर्मेंद्र शर्मा मुजफ्फरनगर से स्थानांतरित होकर यहां आए है। सुबह कार्यभार ग्रहण करने के बाद धर्मेंद्र शर्मा ने जिला अधिकारी गाजियाबाद और मुख्य विकास अधिकारी से औपचारिक मुलाकात की। उसके बाद दोपहर को कार्यालय के समस्त स्टाफ की बैठक लेते हुए सभी से परिचय प्राप्त किया और सभी को यथावश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर उनके द्वारा बताया गया की आई जी आर एस प्रकरण और तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता और गुणवत्ता पूर्ण समाधान किया जाय। स्टॉफ द्वारा बुके देकर उनका स्वागत किया गया।

यहां से शेयर करें