ghaziabad news जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में मंगलवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में दुर्घटना घटित स्थलों पर दुर्घटनाओं के कारणों का सघनता से परीक्षण किया गया एवं चिन्हित ब्लैक स्पॉट मणीपाल हॉस्पिटल, सुन्दरदीप कॉलेज, कौशिक ढाबा, टोल अद्योग कुंज एवं रेस्ट एरिया के लिए पिछली समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुसार कार्य पूर्ण नहीं कराने पर रोष प्रकट किया। गंगनहर रावली रोड़ तिराहा पर एनसीआरटीसी को निर्देश दिए कि बिटुमिनस कार्य कराने के लिए निविदा आमंत्रित एवं अनुबन्ध गठन की कार्रवाई एक सप्ताह में पूर्ण कराई जाए।
पुराना बस स्टैण्ड ब्लॉक स्पॉट पर जो सुधार कार्य कराए गए। वह क्षतिग्रस्त हो गये हैं, जिनका निरीक्षण नगर निगम व लोक निर्माण विभाग के जरिए करते हुए पुन: कार्य पूर्ण कराया जाए।
ghaziabad news
ट्रैफिक सहायक पुलिस उपायुक्त के निरीक्षण करने के बाद कई स्थल चिन्हित किए गए, जिन पर दुर्घटना घटित हुई हैं जिनकी सूची समस्त कार्यदायी संस्था को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। डीएम ने कहा कि जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक इसलिए की जाती है कि किसी भी प्रकार से सड़क दुर्घटना ना होने पाए। यदि किसी भी अधिकारी की लापरवाही के कारण किसी के जीवन पर भय आया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
उन्होने कहा कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे एवं ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर दोपहिया वाहनों पर प्रतिबंध है, यदि कोई दोपहिया वाहन इन एक्सप्रेस वे में प्रवेश करते हैं तो उनका न्यूनतम रुपए 20,000/— का चालान किया जाएगा।
बैठक में यह रहे मौजूद
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी गम्भीर सिंह , एडीसी०पी (ट्रैफिक) पीयूष,, अधिशासी अभियन्ता रामराजा , लोनिवि, एआरटीओ (प्रवर्तन) अमित राजन राय, एआरटीओ (प्रशासन) राहुल श्रीवास्तव, अधिशासी अभियन्ता एसपी मिश्रा, , नगर निगम गाजियाबाद विकास प्राधिकरण लवकेश कुमार, एनसीआरटीसी प्रोजेक्ट मैनेजर गौरव मल्होत्रा, , बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव,, एआरएम सीमा शिवहरे , उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
ghaziabad news