ghaziabad news जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में पीड़ितों की शिकायत को बारीकि से सुनी और गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों के फर्जी निस्तारण पर सख्ती बरती जाए और प्रत्येक शिकायत का स्थलीय निरीक्षण कर वास्तविक समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता से फीडबैक लेना अनिवार्य किया जाए, ताकि निस्तारण की गुणवत्ता का मूल्यांकन हो सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि जब तक बड़े स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते, तब तक छोटे-छोटे स्तर पर लगातार प्रयासों से भी स्वच्छता और सुंदरता में उल्लेखनीय सुधार लाया जा सकता है। उन्होंने स्थानीय निकायों और आम नागरिकों से इसमें भागीदारी की अपेक्षा जताई।
यमुना का जलस्तर बढ़ने और हालिया वर्षा को देखते हुए बाढ़ की स्थिति की समीक्षा करते हुए डीएम ने जानकारी ली।
एडीएम एफ/आर सौरभ भट्ट ने बताया कि वर्तमान में जिले में बाढ़ जैसी कोई आपात स्थिति नहीं है, लेकिन प्रशासनिक तैयारियां पूरी तरह मुकम्मल हैं।
उन्होंने कहा कि लाल कुआं पुल के नीचे जलभराव और नेशनल हाईवे से जुड़ी समस्याओं का विभागों से समन्वय स्थापित कर समाधान क रें।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, एडीएम (ई) रणविजय सिंह, जीडीए सचिव राजेश सिंह, एडीएम (एलए) विवेक मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. संतोष कुमार उपाध्याय, एडीएम लोनी दीपक, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अयान जैन और एसीएम राजेन्द्र कुमार मौजूद रहे।
ghaziabad news

