Ghaziabad news प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, सशक्तिकरण और सम्मान को ध्यान में रखते हुए मिशन शक्ति-5.0 का शनिवार को भव्य आगाज किया गया। यह अभियान अब अपने पाँचवें चरण में प्रवेश कर चुका है। लखनऊ स्थित लोक भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस चरण का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मिशन शक्ति का उद्देश्य केवल योजनाओं की जानकारी देना नहीं है, बल्कि हर महिला और बच्चे तक सुरक्षा, सम्मान और स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। उनका कहना था कि स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और सशक्त समाज की नींव है। कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया।
इस अवसर पर महापौर सुनीता दयाल, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी, पुलिस आयुक्त जे. रविन्दर गौड़, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़, एडिशनल पुलिस कमिश्नर अपराध केशव कुमार चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल और जिला विकास अधिकारी प्रज्ञा श्रीवास्तव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
वहीं लोनी तहसील में विधायक नंदकिशोर गुर्जर, एडीएम वित्त एवं राजस्व सौरभ भट्ट, एसडीएम दीपक सिंघनवाल और अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा। वहीं, मोदीनगर तहसील में विधायक डॉ. मंजू शिवाच और एसडीएम अजीत कुमार सिंह ने भी इसे देखा। कार्यक्रम के बाद जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने पोषण माह रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली जनपद के विभिन्न हिस्सों में जाकर नागरिकों को पोषण, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक करेगी।
महिला स्वास्थ्य और पोषण पर केंद्रित है मिशन शक्ति 5.0
स्वस्थ नारी- सशक्त परिवार अभियान 2 अक्टूबर (महात्मा गांधी की जयंती) तक चलेगा, जबकि राष्ट्रीय पोषण माह 16 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत मातृत्व लाभ का वितरण किया जाएगा। अभियान में महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
जिसमें ईएनटी, नेत्र, रक्तचाप, मधुमेह और दंत जांच, मुख/स्तन/ग्रीवा कैंसर स्क्रीनिंग, गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण, एनीमिया स्तर जांच, टीबी जांच, सिकल सेल टेस्टिंग और टेली-मानस सेवाएं शामिल हैं। इसके साथ ही मातृ एवं शिशु सुरक्षा (एमसीपी) कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आभा आईडी, सिकल सेल कार्ड और पोषण ट्रेकर पर पंजीकरण भी कराया जाएगा। अभियान के दौरान स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए मोटापा कम करने, चीनी और तेल की खपत घटाने, स्थानीय व क्षेत्रीय भोजन को बढ़ावा देने, मासिक धर्म स्वच्छता, प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिशु आहार संबंधी व्यवहार पर विशेष बल दिया जाएगा।
Ghaziabad news

