ghaziabad news राम चमेली चडढ़ा विश्वास गर्ल्स कॉलेज में सोमवार को एक दिवसीय जनपद स्तरीय ’हमारा आंगन हमारे बच्चे’ उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि विधायक संजीव शर्मा ने आंगनवाड़ी तथा बेसिक के शिक्षकों को मिलकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका के निर्वहन के लिए बधाई दी और भविष्य में और बेहतर करने के लिए शुभकामनाएं दी।
विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक गढ़मुक्तेश्वर तथा राम चमेली चडढ़ा विश्वास गर्ल्स कॉलेज के फाउंडर कृष्ण वीर सिरोही ने छोटे-छोटे बच्चों की प्रस्तुति को सराहा और जनपद के चयनित तथा बेहतरीन कार्य करने वाले शिक्षकों, शिक्षक संकुलो आंगनवाड़ी सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, एआरपी, एसआरजी, डीसी, खंड शिक्षा अधिकारी, डायट प्रवक्ता तथा छात्रों को पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओ पी यादव ने सभी प्रतिभागियों को नींव की ईट बताते हुए शिक्षा रूपी भवन में सबकी महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया।
डायट प्रवक्ता तथा पूर्व प्राथमिक शिक्षा के जिला नोडल पूनम सिंह ने वंडर बॉक्स को जादू का पिटारा बताते हुए उसकी उपयोगिता प्रतिभागियों को समझाई।
उन्होंने कहा कि इसी तरह की अन्य सामग्रियां भी आंगनबाड़ी केंद्रों पर भेजी गई हैं जिससे बच्चे खेल-खेल में सीख पाएंगे। आरपी अंजू सैनी ने समुदायिक सहभागिता, अर्चना रानी ने आईसीडीएस की सामग्रियों, रेनू चौधरी ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रेषित सामग्रियों के बारे में अवगत कराया।
कहा कि इन सामग्रियों के प्रयोग से बच्चे मनोवैज्ञानिक तरीके से गतिविधियों क ो सीख पाएंगे।
इस मौके पर प्राचार्य नीतू चावला, बीइओ जमुना प्रसाद, डीसी अरविंद शर्मा, डायट प्रवक्ता पूनम सिंह, एसआरजी पूनम शर्मा, डॉ. देवांकुर, विनीता त्यागी एआरपी रेनू, अर्चना, अंजू सैनी, मनीष व ऋषि शर्मा मौजूद रही।
ghaziabad news