डीएम इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वयन बैठक संपन्न

ghaziabad news  जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जनपद में मेट्रो स्टेशनों क ो लेकर जिला स्तरीय समन्वयन बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में मैट्रो स्टेशनों के आसपास आने वाली समस्याओं के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। मुख्यत चारों विभागों नगर निगम, पुलिस विभाग, पीडब्लूडी व समाज कल्याण विभाग से जुड़ी समस्याएं थी। विभागाधिकारियों ने अवगत कराया कि अधिकांश शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका हैं। मेट्रो स्टेशनों के बाहर वाहनों के खड़े होने से लगने वाले जाम को लेकर जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को बेहतर यातायात प्लानिंग करते हुए कार्य कर, जाम हटाने के स्थायी समाधान के लिए निर्देशित किया।

ghaziabad news

पीडब्लूडी अधिकारी ने अवगत कराया कि सभी समस्याओं का निराकरण करा दिया गया है और कुछ पर कार्य प्रगति पर है। नगर निगम से जुड़ी शिकायतों का लगातार निराकरण किया जा रहा है लेकिन कुछ समय बाद समस्या फिर हो जाती है।
जिलाधिकारी ने कहा कि सफाई से शिकायतों का स्थायी समाधान निकाला जाएं। जहां लोगों के जरिए कुड़ा मूत्र त्याग किया जा रहा है वहां सौंदर्यीकरण कार्य करते हुए ऐसा कार्य किया जाए कि फिर किसी भी प्रकार की गंदगी ना हो सकें ।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें