ghaziabad news जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलास्तरीय बैंकिंग समन्वय समिति एवं बैंकिंग समीक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने सभी बैंकों को निर्देशित किया कि वह सरकारी योजनाओं को शत-प्रतिशत धरातल पर उतारने तथा गरीब, असहाय एवं बेरोजगारों को योजनाओं का सीधा लाभ दिलाने में पूर्ण जिम्मेदारी निभाएं। बैठक में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, एमवाईएसवाई, ओडीओपी, एनआरएलएम, माटीकला योजना समेत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा और ऋण वितरण की प्रगति पर मंथन करते हुए डीएम ने कहा कि बैंकों को 22 सितम्बर तक सभी लंबित मामलों में धनराशि वितरण पूर्ण जरूर कर लें।
उन्होंने कहा कि अधिकारी योजनाओं के प्रति संवेदनशीलता बरतें और आवेदनों का त्वरित निस्तारण करें। उन्होंने सीडी रेशियो बढ़ाने, लंबित पत्रावलियों के शीघ्र निस्तारण और समन्वित प्रयासों पर बल दिया गया।
बैठक में यह रहे मौजूद
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी सौरभ भट्ट, प्रशिक्षु आईएएस आयन जैन, परियोजना अधिकारी प्रदीप पाण्डेय, एलडीओ आरबीआई सुधीर कुमार पाण्डेय, नाबार्ड की कुमारी अलका , एवं अग्रणी जिला प्रबंधक बुद्ध राम समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
ghaziabad news

