नोएडा । जिला अस्पताल (District Hospital) में नवजात आईसीयू और बाल चिकित्सालय एवं स्नातकोत्तर संस्थान में बोनमैरो प्रत्यारोपण यूनिट का उद्घाटन बुधवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक करेंगे। बाल चिकित्सालय में नौ बेड पर बोनमैरो प्रत्यारोपण की सुविधा पिछले साल जुलाई से शुरू हुई थी। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सुबह 11 बजे बाल चिकित्सालय पहुंचेंगे। यहां उद्घाटन के बाद वह जिला अस्पताल जाएंगे। इस दौरान वह दोनों अस्पतालों के अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर समीक्षा भी करेंगे। बाल चिकित्सालय में वर्ष 2021 से बोनमैरो प्रत्यारोपण की सुविधा एक बेड पर चल रही थी। पिछले साल जुलाई से इसे बढ़ाकर नौ बेड कर दिया गया था। यह सुविधा मिलने के बाद बच्चों में होने वाले कैंसर के इलाज में काफी मदद मिली। वहीं, जिला अस्पताल में नवजात आईसीयू की सुविधा 12 बेड पर शुरू होगी। इसके अलावा ब्रजेश पाठक एकेडमिक जोन का भी उद्घाटन करेंगे। जिला अस्पताल में इसी साल से डीएनबी कोर्स के लिए तीन सीट पर पढ़ाई होगी, जिसे देखते हुए एकेडमिक जोन बनाया गया है।
जिला अस्पताल के हैंडओवर पर गतिरोध खत्म होगा
जिला अस्पताल के पुराने भवन का हैंडओवर करीब डेढ़ साल से बाल चिकित्सालय को नहीं मिला है। बिजली बिल बकाया और अस्पताल की वर्तमान स्थिति को लेकर हैंडओवर का मामला फंसा हुआ है। ऐसे में उपमुख्यमंत्री के दौरे के बाद यह गतिरोध खत्म हो सकता है, क्योंकि डेढ़ साल से पुराना भवन बंद होने से जर्जर हो रहा है। लिहाजा मरम्मत करने में खर्च बढ़ेगा। वहीं, बाल चिकित्सालय के कई चिकित्सकीय विभागों का विस्तार भी नहीं हो पा रहा है।