ghaziabad news जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि गांव—गांव घर—घर जाकर टीवी मुक्त अभियान चलाते हुए हर घर—हर गांव व जनपद को टीवी मुक्त बनाया जाए। हमें कोई भी कार्य जज्बा, जोश और उत्साह के साथ करते हुए पूर्ण करना चाहिए।
डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने बुधवार को विकास भवन के दुर्गावति देवी सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय की बैठक क ो संबोधित करते हुए यह विचार व्यक्त किए।
डीएम को बैठक में अधिकारियों को अवगत कराया कि मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम में एएनसी पंजीकरण में अब तक 92461(139.14 फीसदी) का पंजीकरण है जिसमें से 84.60 प्रतिशत महिलाओं का प्रथम तिमाही में पंजीकरण हुआ है एवं कुल पंजीकृत महिला में से 5572 गर्भवती महिला को उच्च जोखिम वाली गर्भवती की पहचान करते हुए विशेष ध्यान देते हुए इनका उपचार करते हुए इन्हें संस्थागत प्रसव हेतु प्रेरित किया गया। जबकि 62549(87.07 फीसदी) महिलाओं का राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों में सुरक्षित संस्थागत प्रसव हुआ है। जिसमें से राजकीय चिकित्सालय में 14289 प्रसव हुए है। 13267 लाभार्थियों(92.8 %) को जेएसवाई प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया गया। उक्त समस्त राजकीय प्रसव के लाभर्थियो की आॅनलाइन प्रविष्टि मंत्रा एप्प में संपन्न कर दी गई है। जनपद में अप्रैल से अब तक 23 मातृ मृत्यु की रिपोर्टिंग की समीक्षा विभाग कर ली गई है। अप्रैल से अब तक 116 प्रतिशत बच्चों को एमआर-1 की खुराक से लाभांवित किया गया है। महिला नसबंदी में अब तक कुल 2140 (96.5 फीसदी) संपन्न की गयी है। साथ ही लाभार्थीपरक राजकीय योजनाओं में लाभर्थियों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान निर्धारित समय में करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर एक बुकलेट ”स्वास्थ्य संदेश” का विमोचन किया गया। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया गया।
डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी डॉ.अखिलेश मोहन को निर्देशित किया कि उर्त्कष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जाएं व कार्य के प्रति असंवेदनशीलता बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएं।
ghaziabad news