डीएम इंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला भूगर्भ जल समिति की बैठक संपन्न

ghaziabad news  डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य होना चाहिए कि किस प्रकार से भूजल स्तर में उत्कृष्ट सुधार किया जा सकें। जिनके माध्यम से अवैध रूप से भूजल दोहन किया जा रहा है या जिनका पंजीकरण निरस्त कर दिया गया है। ऐसे संचालकों का बोरवेल सील करते हुए दण्डात्मक कार्रवाई की जाए।
उन्होने कहा कि तालाबों का बाहरी सौन्दयींकरण तो होना चाहिए, किन्तु उससे भी अधिक आवश्यक यह है कि जनपद में जहां—जहां तालाब बने हैं। तालाबों का निरीक्षण करते हुए तालाबों से कितना भूजल रिचार्ज हो रहा है। इसकी जानकारी भी प्राप्त की जाएं। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने शुक्रवार को विकास भवन के दुर्गावती देवी सभागार में जिला भूगर्भ जल समिति की बैठक को संबोधित करते हुए यह विचार व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि वह जल्द ही तालाबों का औचक निरीक्षण करेंगें।

ghaziabad news

उन्होंने बैठक में उत्तर प्रदेश भूगर्भ जल (प्रबन्धन और विनियमन) अधिनियम के घरेलू या कृषि उपयोग के लिए कूप के रजिष्ट्रीकरण, कूप के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र के नवीनीकरण, वेधन अभिकरण के रजिष्ट्रीकरण, वाणिज्यिक अथवा औद्योगिक अथवा अवसंरचनात्मक अथवा सामूहिक उपभोक्ता उपयोग के लिए कूप के अनापत्ति प्रमाण-पत्र के आवेदनों का निस्तारण किया।
उन्होंने बैठक में अवैध रूप से संचालित आरओ प्लांट/कार धुलाई सेंटर को 15 दिन का समय देते हुए स्वयं बोरवेल का कनेक्शन बन्द कर कार्यालय को शपथ पत्र नहीं देने पर सीलिंग की कार्रवाई की जाए। डीएम को बैठ में अवगत कराया गया कि अब तक पांच आर०ओ० प्लांट को सील करते हुए दो लाख रुपए का जुमार्ना किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी इकाइयों से अनापत्ति प्रमाण पत्र नवीनीकरण की शर्तों के अनुपालन में भूजल रिचार्ज के लिए जल संचयन/जल शक्ति केन्द्र के विकास कार्यों के लिए धनराशि मुहैया कराई जाए।
समीक्षा बैठक में यह रहे मौजूद
इस मौके पर नोडल अधिकारी जिला भूगर्भ जल प्रबन्धन परिषद सृष्टि जायसवाल, हाइड्रोलॉजिस्ट भूगर्भ जल विभाग अकिंता राय, गौतम बुद्धनगर, खण्ड विकास अधिकारी भोजपुर पीयूष चन्द राय, जिला उद्यान अधिकारी जिला उद्यान विभाग, गाजियाबाद निधि सिंह , नामित सदस्य, विकास यादव एरिया मैनेजर उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द गाजियाबाद आकाश वशिष्ठ, सहायक अभियन्ता उ०प्र० प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कुंवर सन्तोष कुमार, गाजियाबाद, सहायक अभियन्ता जल निगम राम दत्त , सहायक जिला कृषि अधिकारी कृषि विभाग गाजियाबाद अमित कुमार, रेन्ज अधिकारी उ०प्र० वन विभाग गाजियाबाद शशांक गुप्ता, अवर अभियंता नगर निगम शेष मणि यादव मौजूद रहे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें