Ghaziabad news आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के तहत जिले में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवंम डीएम रविंद्र मांदड़ ने सभी विभागाध्यक्षों और कार्यालय अध्यक्षों को कहा है कि बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) को निर्वाचन कार्य की अवधि में अन्य विभागीय कार्यों से पूर्ण रूप से मुक्त रखा जाए और निर्वाचन कार्य को शीर्ष प्राथमिकता दी जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि सभी विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि उनके अधीन कार्यरत जो भी कर्मचारी बीएलओ के रूप में नियुक्त हैं, उन्हें इस अवधि में किसी अन्य कार्य में न लगाया जाए।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य राष्ट्रीय दायित्व है, इसलिए इसे पूरी निष्ठा और तत्परता के साथ पूरा किया जाना चाहिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे स्वयं क्षेत्र में जाकर बीएलओ के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करें, कार्य की प्रगति का मूल्यांकन करें और यदि किसी स्तर पर लापरवाही या उदासीनता पाई जाए तो तत्काल कार्रवाई करें।
उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि निर्वाचन कार्यों में लापरवाही करने वाले बीएलओ के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा-32 के तहत एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
मतदाता सूची पुनरीक्षण को जिम्मेदारी के साथ संपन्न करें :भट्ट
अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ भट्ट ने बताया कि एक जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का वितरण कर रहे हैं। यह कार्य 04 नवंबर से 04 दिसंबर 2025 तक चलेगा है।
एमडीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी, सौरभ भट्ट ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया लोकतंत्र की नींव है। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं होगी।
अपर जिलाधिकारी सौरभ भट्ट ने बताया कि जिला प्रशासन मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को पूर्ण पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है।मतदाता सूची पुनरीक्षण को जिम्मेदारी के साथ संपन्न करें।
उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि वह अपने नाम, पता और अन्य विवरणों की सही जानकारी दें और आवश्यक संशोधन समय पर कराएं।
Ghaziabad news

