ghaziabad news जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला दिव्यांगता समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
डीएम ने बैठक में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की योजनाओं यथा-दिव्यांग पेंशन, फैमिली आईडी कार्ड, कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजना, दुकान निमार्ण, संचालन योजना, शादी प्रोत्साहन पुरस्कार योजना की समीक्षा की और जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।
डीएम ने बैठक में निर्देश दिए कि शादी विवाह योजना का ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम प्रधान एवं शहरी क्षेत्र में सभासदों के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराएं कि जनपद ऐसे दिव्यांगजन जिनका विवाह अप्रैल 2023 के बाद हुआ है ऐसे दिव्यांगजनों को उक्त योजना से लाभान्वित कराएं। साथ ही दिव्यांगजनों के विशिष्ट पहचान के लिए यूडीआईडी कार्ड की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि समस्त योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए अधिकाधिक दिव्यांगजनों को योजनाओं से लाभान्वित कराया जाए।
इस मौके पर एसीपी पुलिस, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रतिनिधि जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रतिनिधि जिला प्रोबेशन अधिकारी, प्रतिनिधि मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, प्रतिनिधि आनंद ट्रेनिंग सेंटर, प्रतिनिधि फाउंडेशन गाजियाबाद मौजूद रहे।
ghaziabad news