जिला विकास अधिकारी प्रज्ञा श्रीवास्तव ने जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

Ghaziabad news   जिला विकास अधिकारी प्रज्ञा श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद के 148 ग्रामों में जल जीवन मिशन प्रत्येक घर को पाइपलाइन के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराए जाने की योजना है। इनमें से 128 ग्रामों की डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) को  राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन से पहले ही स्वीकृति मिल चुकी है।
जिला विकास अधिकारी प्रज्ञा श्रीवास्तव ने वीरवार को विकास भवन स्थित दुर्गावती सभागार में जल जीवन मिशन को लेकर समीक्षा बैठक करते हुए यह विचार व्यक्त किए।
बैठक में जल निगम (ग्रामीण) तथा परियोजना से जुड़ी फर्म मैसर्स एल.सी. इन्फ्रा टी.सी.एल. (जे.वी.), अहमदाबाद के प्रतिनिधियों ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। बताया कि128 योजनाओं में कार्य प्रगति पर है।128 नलकूपों का कार्य पूर्ण,87 ओवरहेड टैंक तैयार, जबकि 38 टैंकों का कार्य जारी है। 90 पंपहाउस व 95 बाउंड्रीवाल का निर्माण पूर्ण। अब तक  लगभग 80,000 घरों में पेयजल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। जबकि 26 ग्रामों में कार्य पूर्ण कर जलापूर्ति प्रारंभ हो चुकी है। शेष 19 ग्रामों में अधिकांश कार्य पूरे हो चुके हैं और जलापूर्ति शुरू हो गई है , केवल कुछ छोटे कार्य शेष हैं।
जिला विकास अधिकारी प्रज्ञा श्रीवास्तव ने ग्राम प्रधानों,सहायक अभियंताओं और जूनियर इंजीनियरों से ग्रामवार प्रगति और गुणवत्ता पर विचार विमर्श करते हुए निर्देश दिए कि सभी अवशेष कार्यों का सात दिन में स्थलीय सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिन योजनाओं में छोटे कार्य बाकी हैं, उन्हें प्राथमिकता देते हुए शीघ्र पूर्ण कराया जाए।
मार्च 2026 तक सभी 45 ग्रामों में जलापूर्ति शुरू करें
उन्होंने कहा कि धनराशि उपलब्ध होते ही शेष ग्रामों में भी कार्य तेजी से पूर्ण कराया जाएगा। जिला विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि मार्च 2026 तक सभी 45 ग्रामों में जलापूर्ति शुरू होनी चाहिए, ताकि योजना का लाभ प्रत्येक घर तक पहुँच सके।
जिला विकास अधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन न केवल पेयजल आपूर्ति का कार्यक्रम है, बल्कि यह ग्रामीण जीवन स्तर में सुधार का आधार है।
उन्होंने सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से कहा कि मिल-जुलकर इस योजना को सफलता की ओर ले जाएं, ताकि हर घर तक स्वच्छ जल पहुँचाने का लक्ष्य समय से पूरा किया जा सके।
जिला विकास अधिकारी प्रज्ञा श्रीवास्तव, ने कहा कि अवशेष कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण कराते हुए सभी ग्रामों में जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए।
समीक्षा बैठक में यह रहे मौजूद
इस मौके पर अधिशासी अभियंता (जल निगम ग्रामीण) भारत भूषण, , खण्ड विकास अधिकारी रजापुर एवं लोनी, ग्राम विकास अधिकारी,ग्राम प्रधान,सहायक अभियंता,अवर अभियंता , फर्म  एल.सी. इन्फ्रा टीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर,डीपीएमयू तथा टीपीआई  टीम  के सदस्य मौजूद रहे।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें