सांसद अतुल गर्ग की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संपन्न
1 min read

सांसद अतुल गर्ग की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संपन्न

ghaziabad news   सांसद एवं अध्यक्ष जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) अतुल गर्ग की अध्यक्षता एवं बागपत सांसद राजकुमार सांगवान, विधायक साहिबाबाद एवं कैबिनेट मंत्री सुनील कुमार शर्मा , महापौर नगर निगम गाजियाबाद सुनीता दयाल , जिला पंचायत अध्यक्षा डॉक्टर ममता त्यागी , विधायक मुरादनगर अजीत पाल त्यागी ,विधायक लोनी नंदकिशोर गुर्जर , विधायक मोदीनगर डॉक्टर मंजू सिवाच , महानगर अध्यक्ष भाजपा संजीव शर्मा, ब्लॉक प्रमुख भोजपुर सूचेता सिंह, सौरभ जायसवाल (प्रतिनिधि राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप) , जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह, जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स, सीडीओ अभिनव गोपाल, डीएफओ ईशा तिवारी, बलिराम संयुक्त विकास आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ, अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, सीएमओ डॉ.अखिलेश मोहन, एडीसीपी क्राइम एवं डीडीओ प्रज्ञा श्रीवास्तवा सहित अन्य की उपस्थिति में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन कियागया।
सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवंटित फ्लैटों में अनेक प्रकार की शिकायतें आ रही हैं, जीडीए उपाध्यक्ष इसकी जांच कराएं और पात्र लाभार्थी को मिलने वाले सुविधाएं उन्हें दिलाएं। सांसद अतुल गर्ग ने जीडीए वीसी को इंदिरापुरम और नोएडा के बीच मेट्रो चलाने का प्रस्ताव बनाने का निर्देशित किया।
उन्होंने वायु-जल प्रदूषण एवं गंदगी के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए विस्तार से जानकारी ली। प्रदूषण विभाग के अधिकारियों ने अवगत कराया गया कि अनेक फैक्ट्रियों के लगभग 2.5 करोड़ के चालान किए गए हैं और कुछ फैक्ट्रियां सीज कर दी गयी है।

ghaziabad news

जनप्रतिनिधियों ने अवगत कराया कि जींस रंगाई फैक्ट्रियों के जरिए कलर और कैमिकल वाला गंदा जल डायरेक्ट भूगर्भ में डाला जा रहा है,।
अध्यक्ष ने कहा कि जल एवं भूगर्भ जल को दूषित करने वालों के खिलाफ टीम बनाकर अभियान चलाया जाएं और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
महापौर ने बताया कि कूड़ा निस्तारण के लिए जल्द ही वेस्ट एनर्जी प्लांट लगाया जा रहे हैं, जिससे की अधिकांश कूड़े का निस्तारण हो जाएगा।
लोनी विधायक ने अवगत कराया कि लोनी क्षेत्र में कुछ जगहों पर रात्रि के समय तार जलाई जाती हैं जिसे रोकना आवश्यक है।

ghaziabad news

खाली भवनों एवं हिण्डन सफाई का उठा मुद्दा
कैबिनेट मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि पूर्वांचल भवन, उत्तरांचल भवन सहित जनपद में बने अनेक ऐसे भवन हैं जिसे सरकार ने बनवाएं है। लेकिन अभी तक उनकी देख—रेख और संचालन का किसी भी प्रकार का कोई कार्य नहीं हुआ है। इस मामले में त्वरित कार्रवार्अ करने की आवश्यकता हैं, नहीं तो ये भवन ऐसे ही जर्जर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि हिण्डन नदी को साफ—स्वच्छ बनाने और सौन्दर्यकरण करने की आवश्कता है।
शहर में बनी झुग्गियों के नागरिकों की होगी जांच
महापौर ने अवगत कराया कि जिले में पिछले कुछ समय से सड़कों के किनारे झुग्गियां, बस्तियां बनाई जा रही है जो कि जिले के निवासी नहीं हैं, विजय नगर में भी डिफेंस की जमीन पर सैकड़ों झुग्गियां बन चुकी है। आने वाले समय में कोई अप्रिय घटना ना घटे, इसके लिए जांच होनी आवश्यक हैं।

ghaziabad news

प्रतिनिधियों ने ली साइबर क्राइम की जानकारी
प्रतिनिधियों ने साइबर क्राइम में पीड़ित की रिर्पोट दर्ज ना होना और न्याय ना मिलना पर सवाल किए तो एसीपी क्राइम ने बताया कि साइबर क्राइम को लेकर अलग से थाना बनाया गया है, वैसे तो आप इसकी रिर्पोट अपने स्थानीय थाना में कर सकते हैं लेकिन साइबर थाना में करेंगे तो बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि चौकी प्रभारी आपका फोन नहीं उठाता है तो उस उसके सीनियर आॅफिसरों को कॉल कर सकते हैं, हो सकता है कि वह कुछ अन्य मीटिंग या कार्य में बिजी हो।

ghaziabad news

समीक्षा बैठक में यह रहे मौजूद
इस मौके पर एडीएम (एफ/आर) सौरभ भट्ट, डीआईओ योगेद्र प्रताप सिंह, जिला नगरीय विकास अभिकरण अधीक्षण अभियन्ता, आवास विकास परिषद परियोजना अधिकारी जिला नगरीय विकास अभिकरण , क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नगर निगम, अभियन्ता विद्युत, अधिशासी अभियन्ता (नोडल अधिकारी अमृत) अतिरिक्त निर्माण इकाई-प्रथम जल निगम/मुख्य अभियन्ता, जल निगम/अधिशासी अभियन्ता, यमुना प्रदूषण नियंत्रण इकाई, अधिशासी अभियन्ता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास), जिला प्रोबेशन अधिकारी, पुलिस उपायुक्त क्राइम, उपायुक्त श्रम, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन मौजूद रहे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें