सांसद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संपन्न

ghaziabad news  सांसद अतुल गर्ग की अघ्यक्षता में मंगलवार को विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन किया गया। सांसद ने शहर में जाम की बढ़ती समस्या, पर्यावरण प्रदूषण, जल स्रोत की रक्षा और स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता समेत कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हुए कहा कि जनपद में यातायात जाम दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, इसे तुरंत प्राथमिकता के साथ हल किया जाए।
उन्होंने प्रदूषण विभाग से कहा कि अपने कार्यों में सुधार करें तथा विशेषकर लोनी क्षेत्र में फैक्ट्रियों के माध्यम से हो रहे रासायनिक अपशिष्टों के निस्तारण की निगरानी कड़े तरीके से हो। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को समर्पित रूप से डेंगू के मामलों पर सतर्क रहने की हिदायत दी गई और जनता में जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया। बैठक में जल टंकियों और सड़कों की मरम्मत की मांग भी मुद्दा उठा।
सांसद ने कहा कि जीएसटी विभाग से ईमानदारी व कर्त्तव्यनिष्ठा, विभागीय सहानुभूति बनी रहे। कहा कि शिव मंदिरों एवं सार्वजनिक स्थानों पर विकास कार्यों में भी तेजी लाई जाए।
बैठक में यह रहे मौजूद
इस मौके पर महापौर सुनीता दयाल, डॉ  ममता त्यागी जिला पंचायत अध्यक्षा गाजियाबाद, सदर विधायक संजीव शर्मा,अजीत पाल त्यागी विधायक मुरादनगर, नंदकिशोर गुर्जर विधायक लोनी, धौलाना विधायक धर्मेश तोमर, नगर पालिकाओं के अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख भोजपुर सूचेता सिंह, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़,जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक समेत सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें