मोदी शुगर मिल: भाकियू ने 222 करोड़ गन्ना बकाया भुगतान के लिए बैठक कर जताया रोष
Ghaziabad news : भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी राजबीर सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन किसानों के धैर्य की परीक्षा न ले। वह मासिक पंचायत में पहुंचे किसानों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने हैरत जतायी कि मोदी शुगर मिल पर किसानों का 200 करोड़ चालू सत्र और 21.65 करोड़ 2018-19 के विलंबित भुगतान के बदले ब्याज का वकाया है। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए इस राशि का बहुत महत्व है। इसी पैसे से वह बच्चों की फीस भरता है, इसी पैसे से बच्चों के शादी-विवाह।
किसान नेता राजबीर सिंह ने जिला प्रशासन और मोदी शुगर मिल प्रबंधन को चेताया कि वह बाज आएं अन्यथा किसान फिर से सड़कों पर उतर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि गन्ने की फसल किसान की जीवन रेखा है। इस समय मोदीनगर शुगर मिल पर वर्तमान सत्र का करीब 200 करोड रु बकाया है। इसके अलावा सत्र 2018-19 के विलंबित गन्ना भुगतान के ब्याज के रूप में मिल पर 21.65 करोड़ बकाया है जो कि एक बड़ी राशि है, जिसका भुगतान न होने से किसान काफी तंगी में है।
उन्होंने इस राशि का शीघ्र भुगतान कराने की मांग की। मासिक पंचायत में दुहाई ( मेरठ रोड) से सुल्तानपुर तक बम्बा मार्ग की मरम्मत, रईसपुर-सदरपुर सड़क की साफ-सफाई कराने, दोनों तरफ की नालियों की मरम्मत, मोदीनगर से शेरपुर गांव तक सड़क की मरम्मत, जलालाबाद गांव में शराब के ठेके के पास बिजली के टूटे खम्बे की मरम्मत कराने की मांग रखी गई। इस बार की मासिक पंचायत में खास बात यह रही कि आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने तथा अन्य किसानों को भी मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रस्ताव भी पास किया गया। मासिक पंचायत की अध्यक्षता किसान नेता हरेंद्र सिंह ने की और संचालन मनोज तेवतिया ने किया।
बैठक में यह रहे मौजूद
इस दौरान जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी, जाबीर खान, आशु चौधरी, सोभित शर्मा अंकुश चौधरी, गौरव चौधरी, अंबुज शर्मा, सागर, दीपक शर्मा, शिवम शर्मा, विपिन चौधरी, हुक्म सिंह, प्रमोद त्यागी, सुधीर त्यागी, प्रिन्स त्यागी, हैप्पी त्यागी, सतेन्द्र सिंह, आदि किसान मौजूद रहे।
Ghaziabad news