साथी हाथ बढ़ाना ग्रुप के गरीब व कोरोना पीड़ितों को बांटे कम्बल .
1 min read

साथी हाथ बढ़ाना ग्रुप के गरीब व कोरोना पीड़ितों को बांटे कम्बल .

 

साथी हाथ बढ़ाना सामाजिक और धार्मिक सहायता ग्रुप ने बढती सर्दी को देखते हुए कम्बल बांटे है। संस्था की सदस्य अनिता प्रजापति और सरोज शर्मा ने कहा सर्दी शुरू हो चुकी है और ठंडी हवाएं चलने लगी है रास्ते पर कई लोग ऐसे भी होते है जिनके परिवार में गर्म कपड़ों की कमी होती है ऐसे ही जरूरत मंदो को ध्यान में रख कर हमने ’गौर सिटी 2 के 16 एवेनुए के पास बस्ती में रह रहे लगभग 50 जरुरतमन्द, बुजुर्गो, महिलाओं और कोरोना से पीड़ित परिवार के लोगो को कम्बल दिए’

गौरव गुप्ता और प्रत्युष कुमार ने कहा कि सर्दी मैं खाँसी जुखाम होना शुरु हो जाता है जिससे बचने के लिए गर्म कपड़े होना बहुत जरूरी है। तभी कोई भी चैन सर्दी में जीवन यापन कर सकता है हमने अपनी सामर्थ्य के अनुसार ऐसे ही कुछ लोगो की मदद करने का प्रयास किया है
अंकित शंखधर और रंजीत सिंह ने कहा कि सभी लोगो को अपने आसपास रह रहे ऐसे जरूरमदो लोगो की सहायता करनी चाहिए
इस कार्य में सोसाइटी निवासी विशाल और रुचि चंदेरिया,कविता भट्ट के विशेष सहयोग के साथ-साथ सदस्यो रंजीत सिंह, अमनप्रीत भाटिया,सुरेंद्र सिंह,बेबी एंजेल,बेबी वान्या, अजय मिश्रा आदि कई लोगो का विशेष सहयोग रहा।

यहां से शेयर करें