संजय कपूर की 30 हजार करोड़ की संपत्ति पर विवाद, करिश्मा कपूर के बच्चों ने वसीयत को बताया फर्जी

Sanjay Kapoor Property Dispute News: बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर के पूर्व पति और उद्योगपति संजय कपूर की मौत के तीन महीने बाद उनकी संपत्ति को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। संजय कपूर का निधन इसी साल 12 जून को लंदन में पोलो खेलते हुए कार्डियक अरेस्ट से हुआ था । अब उनकी कथित वसीयत पर सवाल उठ रहे हैं, जिसमें करिश्मा के बच्चों का नाम नहीं होने का आरोप है। करिश्मा के बेटी समायरा (20) और बेटे कियान (15) ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर वसीयत को फर्जी और संदिग्ध बताया है । कोर्ट ने प्रिया कपूर को नोटिस जारी कर संजय की सारी चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा मांगा है, साथ ही पूछा है कि क्या वसीयत रजिस्टर्ड है । मामले की अगली सुनवाई 9 अक्टूबर को होगी ।

विवाद की जड़
संजय कपूर की कुल संपत्ति करीब 30 हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है, जो मुख्य रूप से सोना कॉमस्टार कंपनी से जुड़ी है। संजय कंपनी के नॉन-एक्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट थे और 2015 में पिता की मौत के बाद उन्होंने कंपनी की कमान संभाली थी । याचिका में समायरा और कियान ने दावा किया है कि उनके पिता ने कभी वसीयत का जिक्र नहीं किया और न ही प्रिया या किसी अन्य ने इसकी जानकारी दी । उन्होंने आरोप लगाया कि प्रिया ने जानबूझकर उनका नाम हटाया और 21 मार्च 2025 की तारीख वाली वसीयत को जाली बताया । बच्चों ने कोर्ट से मांग की है कि संपत्ति का बंटवारा किया जाए, सभी संपत्तियों का हिसाब दिया जाए और मामले के सुलझने तक किसी भी कार्रवाई पर रोक लगाई जाए । प्रतिवादियों में प्रिया कपूर, उनका नाबालिग बेटा अजैरियस, संजय की मां रानी कपूर और वसीयत की निष्पादक श्रद्धा सुरी मारवाह शामिल हैं ।

प्रिया कपूर, जो संजय की दूसरी पत्नी हैं और 2017 में उनसे शादी की थी, ने दावा किया कि करिश्मा के बच्चों को फैमिली ट्रस्ट से पहले ही 1900 करोड़ रुपये मिल चुके हैं । कोर्ट में उनके वकील ने कहा, “उन्हें और क्या चाहिए? ऐसा नहीं है कि उन्हें सड़क पर छोड़ दिया गया है” । प्रिया के वकील ने करिश्मा से सवाल किया कि वे पिछले 15 साल से कहां थीं और तलाक की कड़वी प्रक्रिया का जिक्र किया, जो सुप्रीम कोर्ट तक पहुंची थी । साथ ही, वकील ने स्पष्ट किया कि वसीयत रजिस्टर्ड नहीं थी, लेकिन अमान्य नहीं है । प्रिया ने कोर्ट को बताया कि संपत्ति की सूची दो हफ्ते में जमा कर देंगी ।

इस विवाद में संजय की मां रानी कपूर ने भी वसीयत पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनसे जबरन दस्तावेज साइन कराए गए और अब उनके पास कुछ नहीं बचा । रानी के वकील ने कहा, “10 हजार करोड़ की संपत्ति मेरी होनी चाहिए थी। मैं 80 साल की हूं और कहीं की नहीं हूं। प्रिया की शादी के तीन महीने बाद सब कुछ चला गया” । रानी ने जुलाई में कंपनी बोर्ड को चिट्ठी लिखकर संजय की मौत को असामान्य बताया और एजीएम टालने की मांग की । साथ ही, उन्होंने दावा किया कि वे अपने पति की वसीयत की इकलौती लाभार्थी हैं ।

संजय की बहनें मंधिरा, स्मिथ और सुपर्णा ने भी प्रिया पर परिवार को किनारे करने का आरोप लगाया है । उन्होंने कहा कि प्रिया ने पूरे परिवार को दरकिनार कर दिया ।

करिश्मा और संजय की शादी 2003 में हुई थी, लेकिन 2016 में तलाक हो गया। तलाक के बाद करिश्मा को मुंबई का घर, बच्चों के लिए 14 करोड़ के बॉन्ड्स और 70-100 करोड़ की एलिमनी मिली । संजय ने 2017 में प्रिया से शादी की और उनका एक बेटा अजैरियस है । संजय के अंतिम संस्कार में करिश्मा बच्चों के साथ पहुंची थीं ।
यह मामला अब दिल्ली हाईकोर्ट में गर्माया हुआ है, जहां सभी पक्ष अपनी दलीलें पेश कर रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर वसीयत फर्जी साबित हुई तो संपत्ति के कई दावेदार हो सकते हैं । मामले पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

यह भी पढ़ें: पेरिस में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़प, ‘ब्लॉक एवरीथिंग’ आंदोलन ने पूरे फ्रांस को किया प्रभावित

यहां से शेयर करें