खेत के सेल परचेज में विवादः लाठी-डंडों से रिटायर्ड इंजीनियर की पीट पीटकर हत्या

Murder:

Jewar News: खेत के सेल परचेज के मामले में विवाद होने पर जेवर के खाजपुर गांव में दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के रिटायर्ड एग्जीक्यूटिव इंजीनियर की लाठी डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी गई। खाजपुर गांव निवासी नरेंद्र सिंह (66) सेवानिवृत्त होने के बाद परिजनों के साथ फरीदाबाद में रहते थे। बताया गया है कि नरेंद्र खेतों में फसल की देखभाल के लिए खाजपुर आए थे। उनके बेटे विश्वेंद्र अत्री ने गांव के पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट दर्ज में कही ये बातें
बता दें कि बेटे विश्वेंद्र अत्री शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे नरेंद्र अपने घर में थे। आरोप है कि लाठी डंडे से लैस गांव के पांच लोग घर पहुंचे। आरोपियों ने नरेंद्र पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले के बाद आरोपी फरार हो गए। आसपास के लोग गंभीर रूप से घायल नरेंद्र को अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मलते ही जेवर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों की मांग पर रात में डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया। इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई है। पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने फरीदाबाद में शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

वीडियो हुआ वायरल
इस घटनाक्रम से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में रात के वक्त कुछ लोग घर के बाहर गाली गलौज करते दिख रहे हैं। वीडियो के अंत में मारपीट का शोर सुनाई दे रहा है। वहीं नरेंद्र आरोपियों को घर से बाहर जाने और सुबह बात करने की बात कहते दिख रहे हैं। शुरुआत में पुलिस हार्ट अटैक से मौत का दावा कर रही थी। हालांकि बाद में वह दावे से पीछे हट गई। मामले में आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

 

यह भी पढ़े: Noida Farmer: भाकियू ने किसान कुंभ को लेकर की समीक्षा बैठक, क्षेत्रीय समस्याओं पर किया मंथन

यहां से शेयर करें