नोएडा । पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की मौजूदगी में गौतमबुद्धनगर पुलिस और एमिटी विश्वविद्यालय (Amity University )नोएडा द्वारा वैवाहिक एवं पारिवारिक विवादों और तनाव से संबंधित मामलो के लिए परामर्श एवं मध्यस्थता हेतु समाधान केंद्र के लिए समझौता किया गया । साथ ही पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह व वाइस चांसलर एमिटी यूनिवर्सिटी द्वारा फैमिली डिस्प्यूट रिलेशन क्लीनिक का शुभारंभ किया।
Read also: नोएडा- गाज़ियाबाद पुलिस की खोड़ा में रेड, कितने बदमाशों को दबोचा..
सोमवार को पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह की उपस्थिति में महिला एवं बाल सुरक्षा विभाग, गौतमबुद्धनगर पुलिस और एमिटी विश्वविद्यालय, नोएडा द्वारा पुलिस आयुक्त कार्यालय, सेक्टर-108 में वैवाहिक एवं पारिवारिक विवादों और तनाव से संबंधित केसों के लिए परामर्श एवं मध्यस्थता हेतु समाधान केंद्र के लिए समझौता किया गया। जिसके अंतर्गत डीसीपी महिला सुरक्षा व वाइस चांसलर एमिटी यूनिवर्सिटी द्वारा मेमोरैंडम आॅफ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर किये गये तथा पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह व वाइस चांसलर एमिटी यूनिवर्सिटी द्वारा फैमिली डिस्प्यूट क्लिनिक ( Dispute Clinic)का उद्घाटन किया गया। यह केंद्र सप्ताह में 5 दिवस कार्यरत रहेगा। जिसमें लीगल एवंमनोविज्ञान के विशेषज्ञ की टीम की मौजूद रहेंगी।