शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण करें निस्तारण नहीं तो होगी कार्रवाई

मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनीं पीड़ितों की फरियाद, कहा
Ghaziabad news  जिले की तीनों तहसील में माह के प्रथम शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में मेरठ मंडल की मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने पीड़ितों की शिकायतों को सुना।
सदर तहसील, मोदीनगर और लोनी तहसील में आयोजित तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 163 शिकायतें प्राप्त हुई। इनमें से मौके पर सिर्फ 13 शिकायतों का ही अधिकारियों ने निस्तारण किया।
मंडलायुक्त ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों का विभागों के अधिकारी गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करें। इसके साथ ही आईजीआरएस पोर्टल पर भी कोई शिकायत लंबित न रहें। इस दौरान मंडलायुक्त ने श्रम विभाग की तरफ से जारी मातृत्व शिशु बालिका मदद योजना के तहत लाभार्थी मिथुन, अरूण, ममता, मधु को 25-25 हजार रुपए एवं मृत्यु एवं विकलांगता सहायता योजना में तेजबीरी, प्रिया गौतम, स्वीटी, बेलूराम को 2-2लाख रुपए के चेक वितरित किए। मंडलायुक्त के समक्ष कुल 29 शिकायतें प्राप्त हुई। इनमें से सिर्फ 5 शिकायतों का ही निस्तारण किया जा सका। जबकि मोदीनगर तहसील में एसडीएम डॉ.पूजा गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 63 शिकायतें प्राप्त हुई। इनमें से सिर्फ 4 शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका।
भाकियू कार्यकर्ताओं ने गन्ना मूल्य भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर जमकर हंगामा किया। इसके साथ ही भोजपुर, फजलगढ़, अमराला, निवाड़ी आदि गांवों में जर्जर बिजली के तारों के कारण हो रहे हादसों की शिकायत की। एसडीएम ने चेतावनी दी कि अगर किसी भी विभाग का अधिकारी या कर्मचारी संपूर्ण समाधान दिवस में नहीं आया तो उनका वेतन काटा जाएगा। लोनी तहसील में एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह की अध्यक्षता एवं एसडीएम अरुण दीक्षित की मौजूदगी में शिकायतें सुनीं। इस दौरान कुल 71 शिकायतें प्राप्त हुई। इनमें मौके पर सिर्फ 4 शिकायतों का निस्तारण किया जा सका। बाकी शिकायतों का संबंधित विभाग के अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।
इस मौके पर सीडीओ अभिनव गोपाल,पुलिस आयुक्त सिटी कुंवर ज्ञानंजय सिंह, सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर, जिला विकास अधिकारी प्रज्ञा श्रीवास्तव, एसीएमओ डॉ. चरन सिंह,जिला पूर्ति अधिकारी डॉ. सीमा चौधरी, उप निदेशक कृषि राम जतन मिश्र,जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी पीयूष राय मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें