meerut news पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समाज के हक, अधिकार और राजनीतिक हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए बैठक आयोजित की गई। डॉ. साकिब सईद ने अपने संबोधन में कहा, यह बैठक केवल विचार-विमर्श का मंच नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय और समानता के आंदोलन की नींव है।
कहा कि दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समाज की आवाज को मजबूत करना, अधिकारों की रक्षा करना और समान अवसर उपलब्ध कराना इसका मुख्य लक्ष्य है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, आर्थिक सशक्तिकरण और सामाजिक सम्मान जैसे मुद्दों पर ठोस नीतियां बनाना और लागू करवाना बैठक का हिस्सा है। यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि विकास की मुख्यधारा से अब तक दूर रहे, हर व्यक्ति की भागीदारी हो। बैठक में नेताओं, कार्यकतार्ओं और समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विपिन चौधरी (जिला अध्यक्ष) रहें। विशिष्ट अतिथि आदिल चौधरी (महानगर अध्यक्ष), रवीन्द्र प्रेमी (कैंट प्रभारी), किशन सिंह जाटव (राष्ट्रीय महासचिव, अनुसूचित), शाहिद पहलवान (शहर विधानसभा अध्यक्ष, पार्षद), आस मौहम्मद चौधरी (दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष), डॉ. कय्यूम अली, गुड्डू चौधरी (महानगर अध्यक्ष, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड), चौधरी नाजिम गाजी, काशिफ कुरैशी (महानगर सचिव), जीशान अली, हाजी डॉ. शकील सैफी, वसीम लियाकत सैफी, हाजी आमिर अंसारी, चांद सैफी, महराज मलिक, गुलजार मलिक, नदीम इदरीसी, जफर एडवोकेट, ताहिर अब्बासी, मेहताब मूशा, आसिफ कस्सार, शहजाद कस्सार, शान अल्वी, सुहैल ठाकुर, शाकिब मलिक, दानिश इदरीशी, फिरोज शाह, जीशान अहमद आदि शामिल रहे।
meerut news

