गंदे पानी से होते है ये रोग, डा. अभिषेक दीपक ने बचाव के बताए ये उपाय

नोएडा। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आजकल साफ पानी को संकट खड़ा होता नजर आ रहा है। ऐसे में ये पता होना जरूरी है कि गंदे पानी से क्या क्या बीमारियां होती है। जलजनित रोगों के बढ़ते मामलों के मद्देनजर डॉक्टरों ने जनता को दूषित जल और भोजन संबंधी सावधानियां बरतने की चेतावनी दी है। विशेषज्ञों के अनुसार दूषित पानी के सेवन से डायरिया, उल्टी, बुखार, पेट दर्द, जॉन्डिस, टायफायड, कॉलरा, हेपेटाइटिस ए और ई, एमीबियासिस जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।
फोर्टिस हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा के सीनियर कंसल्टेंट गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी डॉ. अभिषेक दीपक ने कहा कि जलजनित रोगों के प्रारंभिक लक्षणों को नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है। लगातार डायरिया, उल्टी, तेज बुखार, पेशाब की कमी और त्वचा व आंखों में पीलापन जैसे लक्षण दिखाई दें तो तुरंत मेडिकल सहायता लेनी चाहिए।
डॉक्टरों ने पानी की पर्याप्त मात्रा बनाए रखने के लिए ओआरएस घोल, नारियल पानी, नींबू शरबत और सुरक्षित पेयजल का सेवन करने की सलाह दी। इसके अलावा, आसानी से पचने वाले भोजन जैसे खिचड़ी, दही चावल और केला खाने, स्ट्रीट फूड और बिना ढके भोजन से बचने की चेतावनी दी गई। डॉ. अभिषेक दीपक ने जलजनित रोगों से बचाव के उपाय बताते हुए कहा कि नियमित हाथ धोना, ताजा पकाया हुआ और ढका हुआ भोजन, स्वच्छ पेयजल का उपयोग और आवश्यक टीकाकरण करवाना जरूरी है। इससे जटिलताओं को रोका जा सकता है और जीवन सुरक्षित रखा जा सकता है।

 

यह भी पढ़ें: रयान इंटरनेशनल स्कूलः सीबीएसई सीबीपी ऑन लर्निंग आउटकम्स एंड पैडागॉजी का सफल आयोजन

यहां से शेयर करें