जर्जर फ्लैट होंगे ध्वस्त, नोएडा सेक्टर 27 के सरकारी मकान खाली करने के मिले नोटिस

noida-authority

Noida authority Flats:  नोएडा प्राधिकरण जर्जर हो चुकी इमारतों को ध्वस्त करने की ओर कदम बढ़ा रहा है। इसलिए अब सेक्टर-27 में बने स्टाफ क्वार्टर तोडने के लिए पूरा प्लान तैयार कर लिया है। प्राधिकरण की ओर से कई कर्मचारियों को नोटिस जारी किए जा चुके है ताकि वे समय रहते इन सरकारी मकानो को खाली कर दे। कई मकानो में हालात यह बन चुके है सीढ़ी गिरने को तैयार है। इसका सर्वे प्राधिकरण के अधिकारियों ने करवाया तो वह खुद भी दंग रह गए। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसलिए प्राधिकरण की ओर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जल्द से जल्द कराई जानी है। हालाकि कर्मचारी इसका विरोध कर रहे है। उनका कहना है कि जब तक उन्हे वैकल्पिक रहने की व्यवस्था न हो तब तक उनसे यह फ्लैट खाली न कराया जाए। इसको लेकर प्राधिकरण के कर्मचारियों में गहमा गहमी का माहौल है। अब कर्मचारियों ने इस संबंध में नोएडा इंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष चैधरी राजकुमार से हस्तक्षेप करने की मांग की है। ताकि उन्हें रहने के लिए दूसरी व्यवस्था हो या फिर प्राधिकरण इन्हीं फ्लैटो को रिपेयर कराए। कर्मचारी इस मामले को लेकर सीईओ के सामने भी अपनी बात रखने की तैयारी कर रहे है।

 

यह भी पढ़ें: शोपियां में मछली फार्म पर संदिग्ध ज़हर से 3,500 मछलियां मृत पाई गई, किसान ने लगाया साजिश का आरोप

यहां से शेयर करें