Digital Rape In Cambridge School: टूट गयी जिला प्रशासन की नींद, डीएम एक्शन में, बीएसए फ़िलहाल लापता, मामला सीएम तक पहुंचाने की कवायद

Digital Rape In Cambridge School: नोएडा के सेक्टर-27 स्थित कैम्ब्रिज स्कूल में बच्ची से डिजिटल रेप मामले ने जिला प्रशासन की नींद तोड़ दी है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और जिलाअधिकारी मनीष कुमार वर्मा पेरेंट्स को समझाने में जुटे हैं। जिलाअधिकारी तो एक्शन में आ चूके हैं लेकिन बेसिक शिक्षा अधिकारी फिलहाल लापता चल रहे। देखा जाए तो ऐसे मामलों में बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी तुरंत सामने आना चाहिए। स्कूल के अंदर पेरेंट्स और स्कूल मैनेजमेंट के बीच चली लंबी बैठक बहुत ज्यादा कारगर साबित नहीं हुई। पेरेंट्स में नाराजगी है कि क्लास टीचर और एडमिन की जमानत तुरंत कैसे हो गई।

मामला सीएम तक पहुचाने की कवायद
इस मामले को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुँचने की कवायद की जा रही है। कुछ पेरेंट्स पत्र के माध्यम से तो कुछ पेरेंट्स एक्स सीएम को टैग कर कर पोस्ट कर रहे हैं। पेरंट्स लगातार हंगामा कर रहे हैं। यह पूरा मामला कैम्ब्रिज स्कूल से जुड़ा है। बता दें कि इस प्रकार के केस में बेसिक शिक्षा अधिकारी को खुद इस मामले में स्कूल पहुंचना था और वहां के मैनेजमेंट से बात करनी थी। लेकिन बीएसए ने स्कूल पहुंचना तो दूर इस मामले में अब तक कोई बयान भी नहीं दिया है। अब सवाल यह उठता है कि वह सिर्फ सरकारी स्कूल बेसिक शिक्षा अधिकारी हैं या फिर सभी स्कूलों के। कुछ अभिभावकों का कहना है कि बड़े स्कूलों में बच्चों से छेड़खानी के मामले में बढ़ रहे हैं। बीएसए को इन मामलों को लेकर सख्त रुख अपनाना चाहिए था। लेकिन उनकी तरफ हर केस के बाद न कोई प्रतिक्रिश आती है और न ही वह स्कूल पहुंचते हैं।

यह भी पढ़े : ग्रेप लागू करने को घूम रही प्राधिकरण की 14 टीम, हवा में घुल रहे जहर को रोकने की कोशिश

 

यहां से शेयर करें