एसपी ग्रामीण ने लोगों को नए कानून के प्रावधानों से कराया अवगत
Shikohabad/Firozabad news आवास विकास कालोनी में आईटीआई कालेज में हर वर्ग के लोगों को जागरूक करने के लिए चेयरमैन प्रतिनिधि राजीव गुप्ता की अध्यक्षता में पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण) रणविजय सिह ने आज एक जुलाई से लागू हुए भारतीय न्याय संहिता, भारतीय दंड संहिता आदि कानून के बारे में हुए बदलाव को लेकर जानकारी दी । इस दौरान एसपी ग्रामीण ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य देश में आईपीसी की धाराओं में बदलाव को लेकर लोगों को जागरूक करना है। सोमवार से देश में आईपीसी की धारा के स्थान पर भारतीय न्याय संहिता , भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता के तहत धाराओं में हुए बदलाव को पूरे देश में लागू कर दिया गया है। इसको प्रभावी बनाने के लिए लोगों को जागरूक होना बहुत आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि नए कानून में डिजिटल एवीडेंस बहुत महत्वपूर्ण हो गए हैं। नए कानून में लोगों को जल्द से जल्द न्याय मिलेगा। अब वह डिजिटल तरीके से अपनी एफआईआर को घर बैठे ही दर्ज करा सकेगा। इस दौरान इंस्पेक्टर क्राइम रमेश चंद्र, अधिवक्तागण, चिकित्सक, पूर्व फौजी, सेवानिवृत अधिकारी, सभासदगण, कर्मचारी, सीनियर सिटीजन, शिक्षक, छात्र छात्राएं आदि शामिल रहे ।
आईपीसी की धाराओं की जगह भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) में हुए ये परिवर्तन –
302 (हत्या) की जगह होगी 103 बीएनएस, 307 हत्या का प्रयास 109 बीएनएस, 323 मारपीट 115 बीएनएस, 354 छेड़छाड़ की जगह 74 बीएनएस, 354ए शारीरिक संपर्क और आगे बढ़ना अब 76 बीएनएस, 354बी शारीरिक संस्पर्श और अश्लीलता 75 बीएनएस, 354 सी ताक-झांक करना 77 बीएनएस, 354डी पीछा करना 78 बीएनएस, 363 नाबालिग का अण्डरणकरस 139 बीएनएस, 376 बलात्कार 64 बीएनएस, 392 लूट करना 309 बीएनएस, 420 धोखाधड़ी 318 बीएनएस, 506 जान से मारने की धमकी देना 351 बीएनएस, 304ए उपेक्षा द्वारा मृत्यु कारित करना 106 बीएनएस, 304बी दहेज हत्या 80 बीएनएस, 306 आत्महत्या के लिए उकसाना 108 बीएनएस, 509 आत्महत्या का प्रयास करना 79 बीएनएस, 286 विस्फोटक पदार्थ के बारे में उपेक्षापूर्ण आचरण 287 बीएनएस, 294 गाली देना या गलत इशारे करना 296 बीएनएस, 509 लज्जा भंग करना 79 बीएनएस, 324 जानबूझकर चोट पहुंचाना 118(1) बीएनएस, 325 गम्भीर चोट पहुंचाना 118(2) बीएनएस, 353 लोकसेवक को डरा कर रोकना 121बीएनएस, 336 दूसरे के जीवन को खतरा पहुंचाना 125 बीएनएस, 337 मानव जीवन को खतरे वाली चोट पहुंचाना 125(ए) बीएनएस, 338 मानव जीवन को खतरे वाली चोट 125(बी) बीएनएस 284 विषैला पदार्थ के संबंध में अपेक्षा पूर्ण आचरण 286 बीएनएस, 290 अन्यथा अनुबंधित मामलों में लोक बाधा दंड 292 बीएनएस, 382 चोरी के लिए मृत्यु क्षति 304 बीएनएस, 493 दूसरा विवाह करना 82 बीएनएस, 302 अब 103 बीएनएस होगा ।