Diesel Generator Banned:आईजीएल से गैस कनेक्शन लेने में उद्यमियों को नहीं आएंगी दिक्कत,एनईए भवन में लगा मेगा कैंप
Diesel Generator Banned: एनजीटी (NGT) के नियमों के तहत दिल्ली एनसीआर में चल रही फैक्ट्री में डीजल जनरेटर पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। जिसको लेकर यहां औद्योगिक क्षेत्र में चल रही औद्योगिक इकाइयों के संचालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन (NEA) की ओर से आज सेक्टर 6 स्थित एनईए भवन में आईजीएल कंपनी के अधिकारियों के साथ गैस कनेक्शन के लिए कैंप लगाया है, ताकि कोई भी उधमी इस कैंप में जाकर गैस कनेक्शन के लिए आवेदन कर सके। यदि कोई समस्या होगी तो यहां मौजूद आईजीएल के अधिकारी उसका प्राथमिक रूप से निस्तारण करेंगे।
NEA के अध्यक्ष विपिन मल्हन एवं मीडिया प्रभारी सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि आज मेगा कैंप लगाया गया है। जिन उद्यमियों के समक्ष गैस कनेक्शन लेने में दिक्कत आ रही है। उन सबको यहां निस्तारित किया जाएगा। कनेक्शन लेने के लिए उद्यमियों से कहा गया कि वह अपनी कंपनी का जीएसटी सर्टिफिकेट के साथ-साथ पैन नंबर लेकर आए। उसके अलावा बोर्ड रेजोल्यूशन, मेमोरेंडम का आर्टिकल, सेल डीड या रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, बिजली का बिल, यदि किराए पर रह रहे हैं तो रेंट एग्रीमेंट के साथ बिल्डिंग मलिक का अनापत्ति प्रमाण पत्र, 2 साल की इनकम टैक्स रिटर्न और 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट के साथ-साथ एक कैंसिल चेक और लेटर पैड आदि मगानए गए हैं ताकि कनेक्शन दिए जाने में किसी तरह की दिक्कत ना आए। सुबह से ही मेगा कैंप शुरू हो चुका है और यहां उद्यमी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।