Dhaulana News: एनटीपीसी-दादरी में बायोमास आपूर्ति के दौरान बड़े पैमाने पर वजन तौल में बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है। बायोमास लोडेड ट्रकों का वास्तविक वजन कम होते हुए भी पर्चियों में उसे बढ़ा-चढ़ाकर दशार्या जा रहा था, जिससे एनटीपीसी को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाया जा रहा था।
घोटाले की सूचना मिलने पर एनटीपीसी अधिकारियों ने औचक निरीक्षण कर मौके पर 10 संदिग्ध गाड़ियों को पकड़ा। छापेमारी के दौरान हड़बड़ाहट में 6 ट्रक चालक मौके से फरार हो गए, जबकि शेष गाड़ियों को एनटीपीसी के आॅटोवेस में खड़ा कर दिया गया है। जांच में सामने आया है कि कांटे (वजन मशीन) पर तैनात कर्मी एनटीपीसी टाउनशिप का ही निवासी है। गाड़ियों की एंट्री से जुड़े ठेका कर्मचारियों ने सफाई दी है कि उनका कार्य केवल गाड़ियों की एंट्री करना है, और वे तौल या घोटाले में शामिल नहीं हैं। उन्होंने बताया कि गाड़ियों के पकड़े जाने के बाद से उनके पहचान पत्र जब्त कर लिए गए हैं, जिससे वे बिना आईडी गेट पर ही खड़े रहने को मजबूर हैं।
इस घोटाले के सामने आने के बाद अब कांट्रैक्टर्स अपने रसूख का इस्तेमाल कर मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि उच्चाधिकारियों पर सिफारिशें डालकर जांच को धीमा करने का प्रयास किया जा रहा है।
ठेका श्रमिक संघ ने उठाई निष्पक्ष जांच की मांग
एनटीपीसी ठेका श्रमिक संघ-दादरी के महामंत्री अवनीश प्रताप सिंह ने कहा कि यह घोटाला एनटीपीसी की साख पर सीधा आघात है। उन्होंने मांग की कि मामले की उच्च स्तरीय और स्वतंत्र जांच करवाई जाए। सीसीटीवी फुटेज, वजन रजिस्टर और संपूर्ण टेंडर प्रक्रिया की फॉरेंसिक आॅडिट कराई जाए। फरार चालकों और गाड़ियों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
पुलिस और सीआईएसएफ को अब तक नहीं दी गई शिकायत
थाना जारचा पुलिस के अनुसार, इस मामले में अभी तक न एनटीपीसी प्रबंधन और न ही सीआईएसएफ द्वारा कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई गई है।
Dhaulana News: एनटीपीसी-दादरी में बायोमास सप्लाई में बड़ा घोटाला, एनटीपीसी अधिकारियों ने मौके पर 10 संदिग्ध गाड़ियों को पकड़ा

