Dhaulaana News:। धौलाना पिलखुवा मार्ग पर 44 दिन से चल रहा किसानों का धरना वीरवार को अपरजिलाधिकारी संदीप सिंह ने किसानों की सभी मांगो को मानते हुए धरना स्थगित करा दिया। किसान मजदुर संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ठाकुर ललित राणा ने बताया कि बीते 44 दिनों से संगठन के किसान विभिन्न मांगो को लेकर धरने पर बैठे हुए है। वीरवार को आयोजित महापंचायत में अपर जिलाधिकारी संदीप सिंह की अध्यक्षता में सरकारी विभागों के अधिकारीयों की मौजूदगी में किसानो की सभी मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया गया है।
यह भी पढ़े : फिल्म ऑटो ड्राइवर की शूटिंग देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़
उन्होंने बताया कि स्थानीय युवाओं के लिए मून बेवरेजस में 75 प्रतिशत रोजगार आरक्षित करने पर कंपनी के प्रबंधन ने लिखित सहमति जताई है। इस साथ ही धौलाना के विभिन्न भूमि घोटालो कि जांच के लिए तहसील कर्मचारियों से इतर अन्य कर्मियो की संयुक्त टीम बनाई जाएगी। जो भूमि घोटालो कि जांच करेगी। इसके आलावा लोक निर्माण विभाग के तरफ से धौलाना मसूरी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजते हुए बजट आवंटित करवाया जायेगा और धौलाना तहसील के गांव बझेड़ा कलां में 17 बीघे भूमि जालसाजी करते हुए बैनामा कराने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही पर प्रशासन ने अपनी सहमती दी है। संगठन के राष्ट्रिय अध्यक्ष ठाकुर पूरण सिंह ने कहा कि अगर प्रशासन अपने वादों से पीछे हटा तो वह स्वयं अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेगें। इस दौरान अन्नू मलिक, ब्रह्म सिंह, महेश तोमर, भूपेन्द्र तोमर, कल्लन सिंह, राजकुमार तोमर, दीपक सोम समेत अन्य लोग मौजूद रहे।