dhaulaana: किसानों की जमीन कब्जाने का आरोप, स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग

धौलाना (dhaulaana) । किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने धौलाना शहीद स्मारक से फैक्ट्री के गेट तक टैक्टर मार्च निकालते हुए धरना दिया। किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ठाकुर ललित राणा ने बताया कि जून माह में उन्होंने तहसील परिसर में 6 दिन का आंदोलन किया था। इसके बाद उप जिलाधिकारी ने किसानों की मांगों को जल्द पूरा करने का वादा करते हुए सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त करवाने का आश्वासन दिया था दो माह बीत जाने के बाद भी प्रशासन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर पाया है। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन फैक्ट्री की 70 फीसद भूमि अवैध रूप से कब्जा की गई है। भूमाफियाओं ने  फर्जी पत्रावली तैयार करते हुए उसे अमल दरामद रजिस्टर चढ़ाते हुए भूमि का अवैध रूप से बैनामा कर दिया गया। उक्त प्रकरण में अनेकों बार शिकायत होने के बाद भी प्रशासन आज भी भूमाफियाओं को बचाने में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि किसान क्षेत्र के विकास और फैक्ट्री के विरोध में नहीं है अगर कोई फैक्ट्री ग्राम समाज की भूमि पर लगाई जा रही है तो स्थानीय लोगों को रोजगार में वरीयता मिलनी चाहिए।

Audit report : आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर 30 लाख से ज्यादा ऑडिट रिपोर्ट दाखिल

ललित राणा ने बताया कि फैक्ट्री के बीचो-बीच से रोड से सरकारी चकरोड निकलती है जिसको भी फैक्ट्री वाले ने कब्जा कर लिया है। शिकायत के बाद भी उसे पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है एक किसान की करीब तीन बीघा जमीन जिस पर कोर्ट से स्टे है उसके बाद भी उसकी जमीन को खाली नहीं छोड़ी गयी और जबरदस्ती उसे पर कब्जा कर लिया। इस दौरान अनु मलिक, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रह्म सिंह राणा, हेमसिंह प्रधान जिलाध्यक्ष हापुड़, महेश तौमर युवा जिलाअध्यक्ष, आशूतौमर,  रामअवतार शिशौदिया, जसवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, प्रेमपाल सिंह तोमर, गजेन्द्र सिंह, वकील साहब, अनिल शर्मा, सचिन चौहान, परवेज आलम,  हरिओम चौहान, रवि पारपा, सोनू आडवाणी, ब्रजभान, दिनेश राणा, इरफान खान आदि मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें