Dhanbad mine accident news: झारखंड के धनबाद जिले के बाघमारा क्षेत्र में अवैध कोयला खनन के दौरान एक खदान के ढहने की खबर ने प्रशासन और स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा दिया है। यह हादसा मंगलवार (22 जुलाई 2025) की रात बीसीसीएल (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) की बंद पड़ी सी-पैच खदान के पास हुआ, जहां अवैध खनन के दौरान खदान का एक हिस्सा धंस गया। स्थानीय लोगों और कुछ नेताओं का दावा है कि इस हादसे में कम से कम 9 मजदूर मलबे में दब गए हैं, जबकि कुछ अन्य के फंसे होने की आशंका है। हालांकि, जिला प्रशासन और बीसीसीएल ने अभी तक इस घटना की पुष्टि नहीं की है।
बचाव अभियान शुरू, चुनौतियां बरकरार
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की 33 सदस्यीय टीम और बीसीसीएल की 15 सदस्यीय माइंस रेस्क्यू विंग ने गुरुवार (24 जुलाई 2025) को सुबह 11:30 बजे से संयुक्त बचाव अभियान शुरू किया। NDRF के एक अधिकारी ने बताया कि अभियान में देरी इसलिए हुई क्योंकि हादसे की सटीक जगह की पहचान नहीं हो पाई। इसके अलावा, जमुनिया नदी का पानी खदान में घुसने से बचाव कार्य में भारी बाधा उत्पन्न हो रही है। संसाधनों की कमी, जैसे कि JCB मशीनों की अनुपलब्धता, ने भी बचाव कार्य को धीमा कर दिया।
स्थानीय लोगों और नेताओं के गंभीर आरोप
गिरीडीह के सांसद सी.पी. चौधरी ने बुधवार को बाघमारा पुलिस स्टेशन पर धरना दिया और तत्काल बचाव कार्य शुरू करने की मांग की। उन्होंने दावा किया कि कम से कम 9 मजदूरों की मौत हो चुकी है और कई अन्य फंसे हुए हैं। चौधरी ने कोयला माफिया और प्रशासन के बीच सांठगांठ का आरोप लगाते हुए कहा कि घटनास्थल पर उनकी मौजूदगी के दौरान माफिया ने उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
पूर्व मंत्री और जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने भी इस घटना को प्रशासन और बीसीसीएल प्रबंधन की विफलता करार दिया।
प्रशासन का खंडन, कोई साक्ष्य नहीं मिला
धनबाद के उपायुक्त आदित्य रंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने दावा किया कि घटनास्थल पर कोई सबूत नहीं मिला है। बीसीसीएल के ब्लॉक-2 क्षेत्र के महाप्रबंधक जी.सी. साहा ने भी कहा कि उन्हें कोई घटना की जानकारी नहीं है। हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि बीसीसीएल की बंद खदान में अवैध खनन के दौरान यह हादसा हुआ, जिसमें आधा दर्जन से अधिक मजदूर फंसे हैं।
गिरीडीह के चार मजदूर लापता
गिरीडीह के तराटांड क्षेत्र में चार मजदूरों—अजीज अंसारी (35), अफजल अंसारी (35), दिलीप साहब (32), और जमशेद अंसारी (30)—के लापता होने की खबर है। उनके परिजनों का कहना है कि ये मजदूर बाघमारा में खनन कार्य के लिए गए थे और हादसे के बाद से लापता हैं। पुलिस ने परिजनों को घटनास्थल पर जाने से रोक दिया, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैला हुआ है। कुंडलवाडा पंचायत के मुखिया कादिर अंसारी ने बताया कि क्षेत्र में रोजगार की कमी के कारण कई लोग धनबाद में खनन कार्य के लिए जाते हैं।
वर्तमान स्थिति
गुरुवार देर रात तक बचाव कार्य चल रहा था, लेकिन बीसीसीएल के महाप्रबंधक द्वारा JCB ऑपरेटर की ड्यूटी समाप्त होने का हवाला देकर अभियान को रोक दिया गया। इससे स्थानीय लोगों और नेताओं में नाराजगी बढ़ गई है। NDRF की टीम अभी भी मौके पर तैनात है, लेकिन सटीक स्थान की जानकारी न होने और संसाधनों की कमी के कारण बचाव कार्य में प्रगति धीमी है।
इस घटना ने एक बार फिर धनबाद में अवैध खनन की गंभीर समस्या और प्रशासनिक लापरवाही को उजागर किया है। मामले की सच्चाई जानने के लिए जांच और प्रभावी कार्रवाई की जरूरत है।

