अग्निशमन तथा आपात सेवा उत्तर प्रदेश लखनऊ के महानिदेशक आदित्य मिश्र ने कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर फायर स्टेशन फेस प्रथम नोएडा का भ्रमण किया। सर्वप्रथम कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कंट्रोल रूम में अग्निशमन वाहनों के रिस्पांस टाइम के बारे में पूछा गया तथा अग्नि दुर्घटनाओं के दौरान रिस्पांस टाइम बेहतर करने के लिए निर्देशित किया गया। फायर स्टेशन परिसर में ही लगाई गई अग्निशमन उपकरणों की प्रदर्शनी में रखे उपकरणों का प्रयोग और उनके बेहतर रख रखाव व उनको बड़ी-बड़ी अग्नि दुर्घटनाओं पर कुशलतापूर्वक प्रयोग किए जाने के संबंध में निर्देशित किया गया। भ्रमण के दौरान पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) रवि शंकर निम, मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त राजीव रंजन राय, सभी फायर स्टेशनों के प्रभारी, थाना फेस 1 प्रभारी अमित मान और अग्निशमन कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
प्रमोशन के बारे में बोले डीजी
डीजी ने अग्निशमन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ सम्मेलन लिया गया तथा उनकी विभागीय और व्यक्तिगत परेशानियों का यथा स्थिति निस्तारण किया गया। कर्मचारियों को उनके प्रमोशन के बारे में पूछे जाने पर डीजी द्वारा बताया गया कि अग्निशमन सेवा नियमावली उत्तर प्रदेश शासन में विचाराधीन है जिसकी निकट भविष्य में आने की संभावना है, जिससे सभी कर्मचारियों के प्रमोशन में सुगमता हो जायेगी। सम्मेलन के दौरान मुख्य अग्निशमन अधिकारी एवं 08 अग्निशमन द्वितीय अधिकारियों तथा 02 लीडिंग फायरमैन और 04 फायरमैन को अग्निशमन कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। महोदय द्वारा फायर सीजन के दौरान अग्नि दुर्घटनाओं पर कर्मचारियों से विशेष मेहनत करने हेतु आह्वान भी किया गया।’
’मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार द्वारा महानिदेशक के समक्ष प्रस्तुतीकरण दिया गया जिसमें उनके द्वारा हाई राइज भवनों और औद्योगिक इकाइयों में फायर फाइटिंग के समय चुनौतियों एवं उनसे निपटने के बारे में प्रकाश डाला गया तथा बड़ी-बड़ी अग्नि दुर्घटनाओं पर कार्य करने के लिए तैयारी के बारे में बताया गया। पुलिस महानिदेशक, अग्निशमन तथा आपात सेवा द्वारा समस्त तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को देखकर प्रशंसा की गयी।