निर्माणाधीन योजनाओं के मुख्य पार्क को प्राथमिकता पर विकसित करें: वत्स

Ghaziabad news  जीडीए वीसी अतुल वत्स ने उद्यान विभाग के कार्यों  समीक्षा करने के लिए उद्यान विभाग के अधिकारीयों के साथ बैठक की। बैठक में प्राधिकरण के अनुरक्षित, पार्कों,हरित पट्टियो और अन्य उद्यानिक कार्यों का ब्यौरा उद्यान विभाग ने वीसी को दिया।
जीडीए वीसी ने निर्देश दिए कि प्राधिकरण क्षेत्र में पार्कों तथा उद्यानिक कार्यों को सुचारू रूप से अनुरक्षित किये जाए और मुख्य पार्क जैसे कोयल एनक्लेव में प्रस्तावित रामायण पार्क विकसित करने, राम मनोहर लोहिया पार्क तथा मधुबन बापूधाम स्थित सिटी पार्क आदि को प्राथमिकता के आधार पर कार्य योजना तैयार कर विकसित करें । ऐसे पार्क जिनका क्षेत्र तो नगर निगम, गाजियाबाद को हस्तांतरित है और पार्क,हरित पट्टियों का रखरखाव प्राधिकरण की तरफ से किया जा रहा है।  इनमें नगर निगम के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर पार्को,हरित पट्टियों के रखरखाव को भी हस्तांतरित करा लिया जाए।

यहां से शेयर करें