नोएडा में पहली बार देव दीपावली का आयोजन, रंगोलियों ने मोह लिया मन
1 min read

नोएडा में पहली बार देव दीपावली का आयोजन, रंगोलियों ने मोह लिया मन

Dev Deepawali in Noida : नोएडा प्राधिकरण की ओर सेसेक्टर 33 स्थित शिल्पहाट में पहली बार देव दीपावली का आयोजन किया गया। जहाँ 21 हजार दिए जलाए गए। इस दौरान विभिन्न स्कूल एवं संस्थाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यहाँ बनायी गई रंगोलियों ने लोगों का मन मोह लिया। इस मौके पर नोएडा विधायक पंकज सिंह ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेशन एम ने व्यवस्थाओं को बेहतरीन तरीके से संभाले रखा।

Noida: जेवीसीसी लाफ्टर क्लब ने मनायी 10 वर्षगांठ, जानिए क्लब कैसे करता है लोगों को निरोग

सीईओ ने जय हिन्द जनाब से कहा कि देव दीपावली के मौके पर प्राधिकरण अलग अलग स्कीम लाया है। जिसमें लोग इन्वेस्ट कर सकते हैं। ये प्राधिकरण की ओर से सुनहरा मौका है, इस स्कीम में कमर्शियल और औद्योगिक आदि शामिल हैं। यहाँ पहुँचे विधायक पंकज सिंह ने लोगों को देव दीपावली की बधाई दी और ऐसे मौको पर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील भी की। इस दौरान नोएडा एंटरप्रीनियोर्स एसोसिएशन के साथ साथ दर्जनों स्कूलों ने रंगोली बनायी। पूरा शिल्पहाट दीपकों से जगमगा रहा था। इस मौके पर एसीईओ संजय खत्री, एसपी सिंह, आरपी सिंह, एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन, फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें