Despite the ban, the craze for ‘Dhurandhar’ continues: पाकिस्तान में पूर्व महिला कांस्टेबल का वायरल डांस वीडियो, लाहौर पुलिस ने दी सफाई

Despite the ban, the craze for ‘Dhurandhar’ continues: पाकिस्तान में रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ पर बैन लगा हुआ है, लेकिन इसके गाने वहां लोगों के बीच जबरदस्त हिट हो रहे हैं। खासकर अक्षय खन्ना के विलेन कैरेक्टर रहमान डकैत का एंट्री सॉन्ग ‘FA9LA’ (या F9LA) सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इसी गाने पर लाहौर की एक महिला का पुलिस यूनिफॉर्म में डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह फिल्म के स्टाइल को कॉपी करती नजर आ रही हैं।

वीडियो में महिला काले शॉल को कंधे पर हीरो वाले अंदाज में डालती है और ‘FA9LA’ पर भरपूर टशन दिखाती है। कुछ क्लिप्स में वह अक्षय खन्ना के रहमान डकैत कैरेक्टर की एक्टिंग भी कर रही हैं। ये वीडियोज मुख्य रूप से टिकटॉक पर अपलोड किए गए हैं, जो बाद में इंस्टाग्राम, फेसबुक और X पर शेयर होकर वायरल हो गए। सोशल मीडिया यूजर्स उनकी खूबसूरती और डांस मूव्स की तारीफ कर रहे हैं, जबकि कई लोग फिल्म के बैन के बावजूद इसके क्रेज पर हैरानी जता रहे हैं।

हालांकि, अब इस मामले में नया अपडेट सामने आया है। लाहौर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि वायरल वीडियो में नजर आने वाली महिला कोई मौजूदा पुलिस अधिकारी नहीं है। उनका नाम अरबाब बताया जा रहा है और वह पूर्व कांस्टेबल हैं, जिन्हें पिछले साल सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था। पुलिस ने खुद को इन वीडियोज से अलग करते हुए कहा कि यह शख्स अब विभाग से जुड़ा नहीं है। यह सफाई वायरल होने के बाद आई, क्योंकि शुरू में कई रिपोर्ट्स में उन्हें मौजूदा अधिकारी बता दिया गया था।

‘धुरंधर’ भारत में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है और अक्षय खन्ना का नेगेटिव रोल खासा चर्चित रहा है। ‘FA9LA’ सॉन्ग अरेबिक रैप स्टाइल में है, जो रहमान डकैत की एंट्री पर प्ले होता है। पाकिस्तान में फिल्म बैन होने के बावजूद इसके गाने (‘FA9LA’ और ‘करवां’ समेत) वहां युवाओं में पॉपुलर हो रहे हैं, जिससे सोशल मीडिया पर हजारों रील्स बन रही हैं।

यह घटना भारत-पाकिस्तान के बीच सॉफ्ट कल्चरल इन्फ्लुएंस को भी हाइलाइट कर रही है, जहां बैन के बावजूद बॉलीवुड कंटेंट की पहुंच रुक नहीं पा रही। वीडियो पर कमेंट्स में लोग मजाक भी उड़ा रहे हैं कि फिल्म ने पाकिस्तान को इतना ‘एक्सपोज’ किया कि वहां की जनता भी इसके फैन हो गई।

यहां से शेयर करें