Film Industries : फिल्मों में एक्टिंग के दौरान कई बार ऐसा सुना जाता है कि हीरो-हिरोइन रोमांटिक सीन करते-करते रीयल लाइफ में भी एक दूसरे के काफी करीब आ जाते हैं. ऐसा ही कुछ एक समय में हिन्दी-भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन के साथ भी हुआ था. हालांकि बताया जाता है कि जब रवि किशन फिल्म इंडस्ट्रीज में कदम रखे थे उससे पहले ही उनकी शादी हो चुकी थी और वे पिता बन चुके थे. आपको बता दें कि रवि किशन और एक्ट्रेस नगमा ने भी एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. उसी दौरान दोनों की एक-दूसरे के बीच नजदीकियां बढ़ी और वे प्यार करने लगे.
बता दें कि रवि किशन ने भोजपुरी फिल्मों के अलावा हिन्दी फिल्मों में अपने अभिनय से जलवा बिखेर चके हैं और इसी बीच उनकी मुलाकात नगमा से हुई जिनके साथ उन्होंने सिल्वर स्क्रीन शेयर की. रवि किशन और नगमा ने एक साथ कई भोजपुरी फिल्मों में भी साथ काम किया है. तभी दोनों क्लोज फ्रेंड्स बने और इनकी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदलने लगी.
यह भी पढ़ें – Noida News: दिल्ली के चिड़ियाघर की तर्ज बनेगा वेस्टू टू वंडर पार्क
रवि किशन और नगमा जोड़ी फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट जोड़ियों में गिनी जाती थीं. फैंस भी इन्हें साथ देखने के लिए हमेशा बेताब होते थे और इनके बीच की कैमिस्ट्री को पसंद करते थे. जब दोनों ने कई फिल्में एक साथ कीं तो इनके अफेयर की चर्चा चारों ओर होने लगी थी. उस दौरान रवि किशन शादीशुदा थे और एक नहीं बल्कि बच्चों के पिता भी थे.
उसी बीच जब रवि किशन की पत्नी को इस अफेयर के बारे में पता चला, तब खूब बवाल हुआ. इस बात का खुलासा खुद भोजपुरी स्टार ने एक इंटरव्यू में किया कि वे अपने करियर के पीक पर नगमा के साथ प्यार में थे. उस बीच उनका प्यार इतना परबान चढ़ चुका था कि वे अपना सब कुछ छोड़ नगमा से शादी करना चाहते थे. अभिनेता की वाइफ को उनके पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से परेशानी तो हुई लेकिन बाद में उन्होंने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया और शिकायतों का दौर खत्म हो गया.
एक इंटरव्यू में रवि ने कहा था कि नगमा अक्सर उनके घर आती थीं और उनकी पत्नी के साथ खाना बनाती थीं. हालांकि बाद में अभिनेता जब बिग बॉस के घर पहुंचे तो दोनों का ब्रेकअप हो गया था.