पुलिस उपायुक्त नगर ने रिजर्व पुलिस लाइन में किया साप्ताहिक परेड का निरीक्षण

ghaziabad news  पुलिस उपायुक्त नगर एवं मुख्यालय, धवल जायसवाल ने रिजर्व पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को कर्तव्य पालन में सतर्कता बरतने तथा अनुशासन बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कार्यकुशलता बढ़ाने और नागरिकों की सुरक्षा के लिए तत्परता बनाए रखने पर जोर दिया। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि समर्पित सेवा और अनुशासन ही बेहतर पुलिसिंग का मूल मंत्र है, जिससे जनता का विश्वास बढ़ता है।

यहां से शेयर करें