ghaziabad news नगर निगम स्वच्छता के साथ-साथ सौंदर्यकरण पर भी विशेष ध्यान दे रहा है इसी क्रम में नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा वसुंधरा क्षेत्र से कार्य की शुरूआत की गई है जिसमें वहां के अधिकांश पार्षदों के साथ बैठकर कार्य योजना भी बनाई गई, आनंद विहार कौशांबी से लेकर वैशाली वसुंधरा होते हुए मोहन नगर चौराहे तक कुछ प्रमुख चौराहों तथा तिराहे को सुंदर तथा व्यवस्थित करने के लिए चर्चा की गई।
नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि शहर की स्वच्छता तथा शहर की सुंदरता गाजियाबाद नगर निगम अधिकारियों के साथ-साथ गाजियाबाद के निवासियों तथा जनप्रतिनिधियों का भी महत्वपूर्ण विषय है, जिसके लिए शहर की सफाई व्यवस्था तथा सौंदर्य करण को लेकर जनप्रतिनिधियों से विचार विमर्श किया गया वसुंधरा जोन के पार्षदों के साथ बैठक की गई, वार्ड संख्या 74 से नरेश भाटी पार्षद, वार्ड संख्या 89 राजकुमार भाटी पार्षद, वार्ड संख्या 76 से पार्षद गौरव सोलंकी, वार्ड संख्या 41 से भूपेंद्र उपाध्याय पार्षद तथा वार्ड संख्या 72 से मनोज गोयल उपस्थित रहे।
चर्चा के दौरान वार्ड संख्या 74 वसुंधरा में सेक्टर 13 तथा सेक्टर 14 के मध्य आने वाले अटल चौक तथा राहुल डेरी के चौक के सौंदर्य करण पर चर्चा हुई, वार्ड संख्या 89 वैशाली में डाबर के सामने वाले चौक को सुंदर बनाने के लिए चर्चा हुई, वार्ड संख्या 76 वैशाली के सेक्टर 2 के चौराहे को व्यवस्थित करने केतु चर्चा हुई, वार्ड संख्या 72 कौशांबी सेंट्रल पार्क तिराहा को व्यवस्थित करने के लिए योजना बनाई गई, इसके अलावा वार्ड संख्या 41 में सी एल फैक्ट्री के सामने चौराहे को व्यवस्थित करने के लिए चर्चा हुई, इसके के अलावा उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने अन्य विकास कार्यों को लेकर भी नगर आयुक्त से चर्चा की जिसमें सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर करने के लिए विचार विमर्श हुआ, समस्त विभागीय अधिकारियों को नगर आयुक्त द्वारा जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर जन समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता देने के लिए निर्देश दिए गए।