अपने काम में तेजी लाए विभागीय अधिकारी

सीडीओ की अध्यक्षता में साप्ताहिक समन्वय समीक्षा बैठक संपन्न, बोले
ghaziabad news मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में सोमवार को विकास भवन में साप्ताहिक समन्वय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
अर्थ एवं संख्यांधिकारी ने अवगत कराया कि लघु सिचाई भू-गर्भ जल विभाग अमृत सरोवर के तहत कार्य किया जा रहा है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने अवगत कराया गया कि अयुष्मान कार्ड पीआरटीएमएस के 909 कार्ड बन गए हैं।
जिला पंचायती राज अधिकारी ने बताया कि 80 तालबों का कार्य पूर्ण हो गया है जो शेष रह गये है उन्हें जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने कीडा अधिकारी को महामाया स्पोर्टस स्टेडियम में स्वीमिंग पूल, एस्टोर्टफ खेलों पर जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
राष्ट्रीय आजीविका मिशन एनआरएलएम एवं रूढ़सेटी की अनुमोदित कार्ययोजना के अनुरूप कार्य कराने के निर्देश देते हुए कहा कि इसे जल्द पूरा करें। बाल विकास आंगनबाड़ी के विद्यालयों एवं केन्द्रों पर किचन गार्डन का कार्य कराया जाए, जो कार्य बचा है उसे जल्द पूरा करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अपने काम में तेजी लाए पहले बच्चे कितने आते थे, अब बच्चों कि कतनी संख्या है, बच्चों की क्या सिखने की इच्छा है।
दिव्यांगजन अधिकारी ने बताया कि 36 लाभार्थियो कि लिस्ट तैयार कर ली गयी है। जिला उद्यान समिति को हईटेक नर्सरी-पीपी० मोड़ पर चलाने के लिए निर्देशित किया गया ।
इस मौके पर अर्थ एवं संख्यांधिकारी, लघु सिचाई विभाग की सृष्टि जायसवाल सहायक अभियन्ता, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, अतिरिक्त ऊर्जा अधिकारी, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, बाल विकास रमा त्यागी, दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी मौजूद रहे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें