muradnagar news : गांव सुठारी से मुरादनगर रेलवे रोड पर ट्यूशन पढ़ने आया 17 वर्षीय छात्र संदिग्ध हालात में लापता हो गया। उसकी बरामदी को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने थाने पर प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो कमिश्नर कार्यालय का घेराव करेंगे।
गांव सुठारी निवासी मोनू यादव खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कंप्यूटर आॅपरेटर हैं। उनका 17 वर्षीय पुत्र अभिनव इंटर का छात्र है। अभिनव रेलवे रोड पर ट्यूशन पढ़ने जाता है। बुधवार को शाम पांच बजे उसने अपनी मां को बताया था कि वह कोचिंग से निकल चुका है और जल्द घर पहुंच जाएगा, लेकिन देर रात तक वह नहीं आया। उसका मोबाइल पर भी बंद है। तलाश करने के बाद भी जब छात्र नहीं मिला तो परिजनों ने थाने में तहरीर दी।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष अनुज त्यागी के नेतृत्व में शिक्षकों ने थाने में प्रदर्शन किया और जल्द छात्र की बरामदगी की मांग की।
थानाप्रभारी ने जल्द छात्र को बरामद करने का आश्वासन दिया है। एसीपी नरेश कुमार का कहना है कि छात्र की तलाश के लिए दो टीमों का गठन किया गया है।