लोकतंत्र को वोट से ही मजबूती मिलती है:सीडीओ 
1 min read

लोकतंत्र को वोट से ही मजबूती मिलती है:सीडीओ 

जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, निकाली रैली, दिलाई शपथ 
ghaziabad news  विजयनगर स्थित जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में गाजियाबाद सदर सीट के लिए 20 नवंबर को हो रहे उपचुनाव के लिए स्कूल के शिक्षकों व छात्राओं को शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि सीडीओ अभिनव गोपाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है। हमारे वोट से ही लोकतंत्र को मजबूती मिलती है। इस लिए 20 नवंबर 2024 को सभी मतदान केंद्रों पर पहुंचे और बिना किसी भय के निष्पक्ष व निर्भीकता के साथ वोट करें।

ghaziabad news

स्कूल के डायरेक्टर डॉ करूण कुमार गौड़ ने कहा कि वोट देना हमारा अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है। हम देश के जिम्मेदार नागरिक हैं। अत: हमें एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाते हुए वोट देने अवश्य जाना चाहिए। 20 नवंबर को खुद भी वोट डालें और दूसरों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करें।
स्कूल की प्रधानाचार्य अंजू गौड़ ने कहा कि हमारा वाट बहुत ही कीमती है। हमारा एक वोट हमारा, हमारे शहर, हमारे प्रदेश व हमारे देश का भाग्य बदल सकता है। अत: लोकतंत्र व देश की मजबूती के लिए हमें वोट अवश्य देना चाहिए। गाजियाबाद सदर विधानसभा पर 20 नवंबर को मतदान हो रहा है। उस दिन गाजियाबाद सदर विधानसभा के सभी मतदाताओं को लोकतंत्र व देश की मजबूती के लिए सबसे पहला काम वोट डालने का करना चाहिए।
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने सभी शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को वोट अवश्य डालने की शपथ दिलाई। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को उनके वोट की अहमियत बताई और उनसे 20 नवंबर 2024 को वोट डालने की अपील की गई ।
ghaziabad news

यहां से शेयर करें