आईंआईए चैप्टर की बैठक में लीज की संपत्त्यिों को फ्री होल्ड करने की मांग

modinagar news  आईआइए चैप्टर की ग्रोथ बैठक का शुक्रवार को आयोजन किया गया। बैठक में सिकेड़ा रोड औद्योगिक क्षेत्र की सड़को की दयनीय स्थिति पर भी विचार विमर्श किया गया।
चैप्टर चेयरमैन राज ढींगरा, केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य डॉ मुकेश गर्ग एवं कोषाध्यक्ष मनोज माहेश्वरी ने उत्तरप्रदेश में यूपी सिड्डा के जरिए लीज पर दी गई औद्योगिक संपत्तियों को फ्री होल्ड करने की मांग की गई।
इस मौके पर केन्द्रीय कार्यकारिणी के विशेष सदस्य बृज मोहन कपूर, सचिव शशि भूषण, वाइस चेयरमैन प्रमोद चौरसिया,कोषाध्यक्ष मनोज माहेश्वर, प्रमोद गर्ग, विनोद अग्रवाल, अमित त्यागी, वैभव अग्रवाल, अंकुर सक्सेना, संदीप गुप्ता, राहुल गुप्ता, संजीव माहेश्वरी, राजीव माहेश्वरी, विपिन चौधरी, संजीव कंसल, संजीव चौधरी, राजेश अरोड़ा मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें