नौएडा प्राधिकरण से अर्घ्य के लिए छठ घाटों का निर्माण करनेे की मांग

 

अखिल भारतीय प्रवासी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सूर्यदेव पूजा समिति के अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा ने नौएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी से सूर्योपासना के महान पर्व छठ पूजा के अवसर पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में छठघाटों का निर्माण कराने की मांग की है। उन्होंने छठघाटों में स्वच्छ जल,प्रकाश,सफाई आदि की अच्छी व्यवस्था करने की मांग की है। उन्होंने सीईओ से मांग कि है छठ पूजा सूर्योपासना का महानतम पर्व है। नोएडा में रहने वाले बिहार-पूर्वांचल के लाखों लोग लोक आस्था के महापर्व छठ को धूमधाम से मनाते हैं। उन्होंने कहा कि 30 एवं 31 अक्टूबर को हजारों छठव्रती छठ घाटों में प्रवेश कर भगवान भास्कर को जल और दूध अर्पण करेंगे।इसलिये छठघाटों में स्वच्छ जल, प्रकाश एवं सफाई की उत्तम व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि छठव्रतियों को अर्घ्य अर्पित करने में सहयोग मात्र से भगवान सूर्य का आशीर्वाद मिलता है।
मुन्ना कुमार शर्मा ने बताया कि अर्घ्य हेतु सेक्टर-75 में गोल्फसिटी, प्लाट-8 और पंचशील प्रतिष्ठा के बीच सेंट्रल पार्क में तालाब का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।
साथ-ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी तैयारी चल रही है । सेक्टर-75 के सेंट्रल पार्क में क्षमा पांडेय, प्रीति प्रकाश, पिंकी मंडल, देवेश कुंदन सहित प्रख्यात गायकों और गायिकाओं के द्वारा भोजपुरी, हिंदी, मैथिली, मगही, अंगिका,पंजाबी सहित कई भाषाओं में गीत-संगीत का भव्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।

 

यहां से शेयर करें