वेतन की मांग : सोसाइटी में साफ सफाई की व्यवस्था हुई खराब, निवासी परेशान
1 min read

वेतन की मांग : सोसाइटी में साफ सफाई की व्यवस्था हुई खराब, निवासी परेशान

Mahagun Maywoods Society: ग्रेटर नोएडा । ग्रेनो वेस्ट स्थित महागुण माइवूड्स सोसाइटी में सोमवार को भी सफाई कर्मचारियों की हड़ताल जारी रही। तीन दिन से सफाई कर्मचारी वेतन न मिलने के कारण हड़ताल पर बैठे हुए हैं। उनका आरोप है कि प्रबंधन ने दो महीने का वेतन नहीं दिया है। मांगने पर बात को टाल दिया जाता है। जब तक वेतन नहीं मिलेगा, हड़ताल जारी रहेगी। वहीं, साफ सफाई न होने के कारण निवासियों को परेशानी हो रही है।

यह भी पढ़ें: Noida News: नीट परीक्षा में धांधली को लेकर समाजवादी छात्र सभा का प्रदर्शन

महागुण माइवूड्स सोसाइटी (Mahagun Maywoods Society) में सफाई कर्मचारी पिछले तीन दिनों से हड़ताल पर बैठे हुए हैं। सुबह सभी कर्मचारी सोसाइटी में आते हैं, लेकिन काम नहीं करते। सभी एकत्रित होकर बेसमेंट में जाकर हड़ताल पर बैठ जाते हैं। उनका कहना है कि प्रबंधन के वेतन न देने के कारण घर चलाने में मुश्किल हो रही है। घर का राशन भी खत्म होता जा रहा है। वहीं, बच्चों के स्कूल खुलने वाले हैं, ऐसे में उनके स्कूल की फीस भी जमा करनी है, लेकिन प्रबंधन उनकी समस्याओं को सुनने के लिए तैयार नहीं है। वेतन देने की कोई पहल नहीं हो रही है। अब जब तक उनके खाते में पैसा नहीं आएगा, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। हर बार आश्वासन से काम नहीं चलेगा।
वहीं, निवासियों का कहना है कि सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के कारण उनके घर का कूड़ा नहीं उठ रहा है। सोसाइटी में साफ सफाई की व्यवस्था भी खराब हो गई है। हर महीने समय से मेंटेनेंस दिया जाता है। उसके बाद भी इस तरह के लापरवाही प्रबंधन द्वारा बरती जा रही है। जो कि सरासर गलत है। सफाई कर्मचारियों को वेतन समय से न मिलने के कारण उन्होंने काम करना बंद कर दिया है। साथ ही बाकी के स्टाफ को भी वेतन नहीं मिला है। ऐसे में वह भी हड़ताल पर बैठने की बात कर रहे हैं। अगर सभी कर्मचारी हड़ताल पर बैठ गए तो निवासियों का बुरा हाल हो जाएगा।

यहां से शेयर करें