पत्रकार राघवेंद्र हत्याकांड़ की जांच कराने की मांग

हत्याकांड़ में शामिल लोगों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग
greater noida news  ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्ट प्रेस क्लब ने सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की सरेराह गोली मारकर हत्या की घटना पर कड़ा विरोध जताया है। प्रेस क्लब ने गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पत्रकार की हत्या में शामिल लोगों को जल्द गिरफ्तार करें व पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की भी मांग की।
अध्यक्ष नरेंद्र भाटी ने बताया कि बीते 8 मार्च को जिला सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की अज्ञात बदमाशों ने सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गयी। उन्होंने कहा की इस घटना से पत्रकार समाज मे गहरा रोष है उनकी प्रदेश सरकार से मांग की है कि दिवंगत पत्रकार के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए। मृतक की पत्नी को योग्यतानुसार सरकारी नौकरी दी जाए, जिससे उनके परिवार का भरण-पोषण हो सके।
प्रदेश में जल्द बने पत्रकार सुरक्षा कानून
ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के महासचिव नितिन शर्मा और कोषाध्यक्ष कैलाश चंद्र ने उत्तर प्रदेश सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र लागू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं, जिससे पत्रकारों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश दिए जाएं कि पत्रकारों की सुरक्षा को प्राथमिकता पर रखा जाए और उनके साथ किसी भी प्रकार की हिंसा या धमकी को गंभीरता से लिया जाए। इस दौरान कपिल चौधरी, सोनू नागर और गौरव शर्मा सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

greater noida news

यहां से शेयर करें