Delhi:सांसद की कार के बोनट पर युवक को 3 किमी तक घसीटा

Delhi: राजधानी दिल्ली में दक्षिण जिले के सनलाइट कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित आश्रम चौक के पास चेतन नामक एक युवक को कार के बोनट पर करीब तीन किमी तक घसीटने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो भी सार्वजनिक हुआ है। इसमें दिखाई दे रहा है कि कार के बोनट पर एक युवक है, जिसे कार घसीटकर ले जा रही है। बताया जा रहा है कि कार चालक बोनट पर युवक को करीब तीन किलोमीटर तक घसीट कर ले गया। इसके बाद पुलिस ने पीछा कर कार रुकवाई। बताया जा रहा है कि कार बिहार के सांसद चंदन सिंह की है। हालांकि उस दौरान कार में वह मौजूद नहीं थे। कार को ड्राइवर रामचंद्र चला रहा था।

यह भी पढ़े: Delhi:देश की संसद ने भी माना, दिल्ली की हवा में हो रहा सुधार: केजरीवाल

बीती रात करीब 11 बजे आश्रम चौक के तरफ निजामुद्दीन दरगाह की ओर जा रही एक कार के बोनट पर एक व्यक्ति को करीब 2-3 किलोमीटर तक घसीटा गया। पुलिस को दिए बयान में पीड़ित चेतन ने बताया कि वह ड्राइवर है। वह एक यात्री को छोड़कर जैसे आश्रम के पास पहुंचा तो एक कार ने उसकी कार को तीन बार हिट किया। उसने उस कार को रोकने की कोशिश की लेकिन चालक ने कार नहीं रोकी। फिर वह कार के बोनट के ऊपर लटक गया। इसके बावजूद चालक ने कार नहीं रोकी। वह उसे आश्रम चौक से निजामुद्दीन तक घसीटता ले गया।

यह भी पढ़े: Delhi GangWar:जेल भी सुरक्षित नही, तिहाड़ में गैंगस्टर की हत्या

DCP राजेश देव ने सोमवार को बताया कि पीड़ित चेतन हरियाणा नंबर की टैक्सी चलाता है। उसकी कार को दूसरी कार ने आश्रम चौक के पास हिट किया था। चेतन ने कार रुकवाने की कोशिश की तो आरोपित ड्राइवर गाड़ी को भगाने लगा, जिसके बाद चेतन उसकी कार के बोनट पर लटक गया। पीसीआर ने पीछा करके कार को रोका। इस मामले में चेतन की शिकायत पर ड्राइवर रामचंद्र के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वो बिहार के दुमड़ी का रहने वाला है। पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

यहां से शेयर करें