Delhi: इस थिएटर में जा कर 95 रुपये में देख सकते है ‘सिकंदर’

Delhi:  बॉलीवुड के दंबग यानी सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का इंतजार खत्म हो गया है, ये फिल्म 30 मार्च यानी कल थिएटर में रिलीज हो रही है। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं, क्योंकि पिछले डेढ़ साल में ये सलमान खान की बड़ी रिलीज होन वाली है। हमेशा की तरह ये फिल्म भी ईद के मौके पर रिलीज हो रही है और रविवार का दिन है तो इसे बड़ा फायदा मिलने वाला है।

फिल्म का बज देखते हुए इसके टिकट के दाम बढ़ गए हैं, लेकिन अगर आप दिल्ली एनसीआर में रहते हैं तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। यहां फिल्म के टिकट केवल 95 रुपये से शुरू हो रहे हैं।

दिल्ली एनसीआर डीलाइट सिनेमा टिकट 95 रुपये से शुरू हो रहे हैं। इस फिल्म के लिए सेंटर स्टॉल और लोअर स्टॉल के टिकट का दाम केवल 95 रुपये है, वहीं अपर स्टॉल का 130 रुपये और बालकनी का टिकट 180 रुपये है। बुक माय शो पर अगर आप ‘सिकंदर’ की टिकट के लिए लोकेशन दिल्ली एनसीआर सर्च करेंगे तो आपको कई सिनेमाघरों के ऑप्शन मिल जाएंगे और सभी के अपने अलग-अलग टिकट रेट हैं।

 

यह भी पढ़ें: Greater Noida: व्यापारियों के सलाह पर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था दुरुस्त करेंगी पुलिस

यहां से शेयर करें