Delhi Traffic:आप देश की राजधानी दिल्ली में रह रहे है या बाहर से आए हैं और किसी चैराहे या रेड लाइट पर आपको कोई गुलाब का फूल देकर आपसे गाड़ी बंद करने को बोले तो हैरान नही होना है। दरअसल, दिल्ली सरकार 26 अक्टूबर रेड लाइट ऑन.. गाड़ी ऑफ अभियान का आगाज करने जा रहा है। दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने यह जानकारी दी है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने यह कदम उठाया है। सरकार का मकसद है कि चैराहे पर रेड लाइट होने पर 60 से 90 सेकेंड तक गाड़ियां रुकती है। उस दौरान अगर गाड़ियों का पॉवर ऑफ कर दिया जाए तो निश्चित तौर पर प्रदूषण यानी पाॅलियूशन स्तर में कमी आएगी। साथ ही इधन की बचत होगी।
यह भी पढ़े : Baby Care : दस्तक दे रही है ठंड, बच्चे की रखें विशेष ख्याल, जाने कुछ जरूरी बातें
दिल्ली में ठंड की दस्तक के साथ ही पॉल्यूशन लेवल बढ़ने लगता है। हर साल की तरह इस साल भी अक्टूबर महीने से दिल्ली की हवा जहरीली होने लगी है। दिल्ली में कई जगहों पर एयर क्वाइलिटी इंडेक्स 300 से ऊपर पहुंच गया है। आशंका जताई जा रही है कि दिल्ली की ।फप् अभी और बढ़ने वाली है। लोगों को घरों से निकलते ही दमघोंटू हवा में सांस लेनी पड़ती है। ऐसे में दिल्ली सरकार हर बार प्रदूषण कम करने के लिए नए-नए प्रयोग करती रहती है। इस बार भी दिल्ली सरकार ने रेड लाइन ऑन गाड़ी ऑफ अभियान शुरू किया है। यह 26 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. दिल्ली सरकार 2020 में सबसे पहले इस स्कीम को लागू की थी. 16 अक्टूबर 2020 को दिल्ली में इस अभियान को शुरू किया गया था जो 28 नवंबर 2020 तक चला था।
यह भी पढ़े : Hair Care: झडते बालों से पाएं छुटकारा, हेयर स्टाइल में दिखेंगी खूबसूरत
ये होगा अभियान का फायदा
इस अभियान को सफल बनाने के लिए दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में सिविल डिफेंस वोलेंटियर्स को तैनात किया जाएगा। वे लोगों को जागरूक करेंगे कि कैसे अपने वाहनों को बंद कर वायु प्रदूषण को कम कर सकते हैं। इन स्वयंसेवकों को दिल्ली के महत्वपूर्ण चैराहों पर तैनात किया जाएगा। ये स्वयंसेवक चैराहों पर वाहन चालकों से रेड लाइट ऑन होने पर गाड़ी बंद करने की अपील करेंगे।