Delhi Traffic Police: ट्रैफिक पुलिस ने साढ़े पांच माह में लाखों लोगों को थमाया चालान

Delhi Traffic Police:
  • राजधानी की सड़कों पर स्टॉप लाइन उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई

  • 1 जनवरी से 15 जून तक किए गए चालान

  • पिछले साल 2023 के मुकाबले 32 फीसदी ज्यादा रिकॉर्ड

Delhi Traffic Police: नई दिल्ली। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी की सड़कों पर स्टॉप लाइन उल्लंघन करने वालों के खिलाफ इस साल जबरदस्त कार्रवाई की है। रेड लाइट और चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से ऐसे वाहनों का चालान किया है, जिन्होंने स्टॉप लाइन का खुलेआम उल्लंघन किया। साथ ही, जिन जगहों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे, वहां ट्रैफिक पुलिस ने मैनुअल तरीके से कार्रवाई की है। इसके चलते इस साल 1 जनवरी से 15 जून तक किए गए चालान में पिछले साल 2023 के मुकाबले 32 फीसदी ज्यादा चालान रिकॉर्ड किए गए हैं।
देखा जाए तो दिल्ली की सड़कों पर मैन्युअल ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी ट्रैफिक नियम उल्लंघन करने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसके बावजूद लोगों में ट्रैफिक पुलिस का कोई खौफ नहीं दिख रहा है। वे इन सब के बाद भी नियमों का उल्लंघन करने में पीछे नहीं हैं।

Delhi Traffic Police:

क्या कहते हैं आंकड़े?
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से 1 जनवरी से 15 जून तक किए गए चालान के आंकड़े जारी किए हैं। ट्रैफिक पुलिस के आंकड़ों से साफ और स्पष्ट नजर आता है कि वाहन चालक शहर के तमाम चौराहों और रेड लाइट पर बनाई गई ‘स्टॉप लाइन’ का पालन नहीं कर रहे हैं, जिसके चलते उनके खिलाफ खूब चालान किए गए हैं जो 2023 के मुकाबले 2024 में 32 फीसदी ज्यादा हैं।
ट्रैफिक पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल 2024 के दौरान 1 जनवरी से 15 जून तक ‘स्टॉप लाइन’ उल्लंघनों के खिलाफ स्पेशल ड्राइव चलाया गया था। इस ड्राइव के चलते साढे पांच माह के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने 2,37,976 उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जबकि 2023 में इस अवधि के दौरान यह आंकड़ा 180538 रिकॉर्ड किया गया था।

इन नियमों का किया गया उल्लंघन
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से राजधानी के 10 टॉप ट्रेफिक सर्किल का भी विश्लेषण किया है, जहां पर इन नियमों का घोर उल्लंघन किया गया। इन साढ़े 5 माह के दौरान सबसे ज्यादा चालान इन 10 सर्कल में किए गए हैं। इन सर्कल में से सबसे ज्यादा चालान डिफेंस कॉलोनी सर्कल में 52,879 चालान किए गए हैं। इसके बाद मयूर विहार सर्कल में 33,077, सफदरजंग एंक्लेव में 22,671, लाजपत नगर में 19,343, द्वारका में 11,675, तिलक नगर सर्कल में 8,772, पंजाबी बाग सर्कल में 8,640, वसंत विहार सर्कल में 7,954, सिविल लाइन सर्कल में 7,329 और मॉडल टाउन सर्कल में 7,177 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। ट्रैफिक पुलिस ने इस तरह की कार्रवाई को करने के साथ-साथ लोगों से अपील भी की है कि वे सुरक्षा को लेकर सड़कों पर यातायात नियमों और कानून का पालन करें।

Delhi Traffic Police:

यहां से शेयर करें